सकरा में अलग-अलग मारपीट में 13 लोग जख्मी

सकरा में अलग-अलग मारपीट में 13 लोग जख्मी

By PRASHANT KUMAR | June 12, 2025 9:52 PM

सकरा. थाना क्षेत्र के मनहरपट्टी, सरमस्तपुर एवं बरियारपुर थाना क्षेत्र के मुरियारी गांव में गुरुवार की शाम हुई अलग अलग मारपीट की घटना में 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए सकरा रेफरल अस्पताल में लाया गया. घटना के संबंध में बताया गया कि मनहर पट्टी गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमे मनहर पट्टी गांव निवासी अमरजीत राय 47 वर्ष, संजीत राय 45 वर्ष, सुनाना देवी 50 वर्ष , संगीता देवी 55 वर्ष घायल हो गयी. सरमस्तपुर गांव में वृद्ध को चिढाने को लेकर विवाद में हुई मारपीट में सरमस्तपुर गांव निवासी नीतू कुमारी 34 वर्ष ,निधि कुमारी 25 वर्ष, सपना कुमारी 22 वर्ष निर्मला देवी 35 वर्ष भगवान लाल 23 वर्ष, आशा देवी 60 वर्ष घायल हो गयी. वरियारपुर थाना क्षेत्र के मुरियारी गांव मे पूर्व विवाद को लेकर हुई मारपीट मे मुरियारी गांव निवासी विक्की कुमार 30 वर्ष, मुकेश कुमार 45 वर्ष एवं कामिनी देवी 45 वर्ष घायल हैं. इस संबंध मे सकरा थानाध्यक्ष एवं वरियारपुर थानाध्यक्ष से शिकायत की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है