गायघाट को मिलेगा बड़ा खेल स्टेडियम, मकरंदपुर में 13 एकड़ जमीन फाइनल

13 acres of land finalized in Makrandpur

By Prabhat Kumar | June 26, 2025 8:51 PM

इस स्टेडियम में सभी प्रकार के खेलों का आयोजन किया जा सकेगा महिला खिलाड़ियों के लिए चेंजिंग रूम और एक प्रशासनिक कक्ष का भी निर्माण होगा मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर गायघाट प्रखंड के मकरंदपुर गांव में एक बड़ा खेल स्टेडियम का निर्माण जल्द ही शुरू होगा. इसके लिए करीब 13 एकड़ भूमि चिह्नित कर ली गयी है. गायघाट के अंचल अधिकारी (सीओ) ने जिलाधिकारी (डीएम) को इस संबंध में स्थल जांच रिपोर्ट भेज दी है, जिसमें इस स्थान को खेल स्टेडियम के निर्माण के लिए उपयुक्त बताया गया है. जानकारी के अनुसार, डीएम के निर्देश पर राजस्व कर्मचारी ने स्थल की मापी की. गायघाट प्रखंड कार्यालय से महज 200 मीटर की दूरी पर और एनएच-57 से सटा हुआ करीब 20 एकड़ जमीन का एक बड़ा टुकड़ा है. इस जमीन का कुछ हिस्सा पहले एनएच-57 के चौड़ीकरण के दौरान अधिग्रहित किया गया था, और इस पर कुछ सरकारी भवन भी बने हुए हैं. सीओ की रिपोर्ट में बताया गया है कि एक खेसरा (भूखंड संख्या) से पूरी भूमि लेना पर्याप्त नहीं होगा. इसलिए, इससे सटे एक और खेसरा से कुछ भूमि को मिलाकर स्टेडियम के लिए पर्याप्त रकबा (क्षेत्रफल) तैयार किया गया है. दोनों खेसराओं को मिलाकर कुल आवश्यक भूमि का रकबा तय कर रिपोर्ट डीएम को भेज दी गई है. प्रस्तावित खेल स्टेडियम में दर्शक दीर्घा, महिला और पुरुष खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग शौचालय, महिला खिलाड़ियों के लिए चेंजिंग रूम और एक प्रशासनिक कक्ष का भी निर्माण किया जाएगा. इस स्टेडियम में सभी प्रकार के खेलों का आयोजन किया जा सकेगा, जिससे स्थानीय खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है