कल से चार दिनों तक लगातार बंद रहेंगे बैंक

मुजफ्फरपुर : बैंक संबंधी जो भी काम है, उसे बुधवार तक निबटा लें. गुरुवार से रविवार तक लगातार चार दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. 21 को होली, 22 को बिहार दिवस, 23 को चौथा शनिवार व 24 को रविवार की छुट्टी है. इसके बाद 25 मार्च से बैंकों सामान्य कामकाज होगा. सेंट्रल बैंक सीनियर रीजनल […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 20, 2019 6:15 AM

मुजफ्फरपुर : बैंक संबंधी जो भी काम है, उसे बुधवार तक निबटा लें. गुरुवार से रविवार तक लगातार चार दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. 21 को होली, 22 को बिहार दिवस, 23 को चौथा शनिवार व 24 को रविवार की छुट्टी है. इसके बाद 25 मार्च से बैंकों सामान्य कामकाज होगा.

सेंट्रल बैंक सीनियर रीजनल मैनेजर एके मिश्रा ने बताया कि लगातार चार दिनों की छुट्टी को लेकर बैंक प्रबंधन के निर्देशानुसार बुधवार की शाम तक सभी एटीएम में सामान्य दिनों की अपेक्षा लिमिट दोगुना कर कैश लोड किया जायेगा. वहीं, एसबीआई के आरएम कुंदन ज्योति ने बताया कि एसबीआई प्रबंधन लगातार चार दिनों तक छुट्टी के दौरान बीच में एक दिन कैश लोड करेगा, ताकि ग्राहकों को परेशानी नहीं हो.

Next Article

Exit mobile version