पवन में परीक्षार्थियों का कब्जा

मुजफ्फरपुर : बीपीएससी की परीक्षा खत्म होने के बाद दोपहर करीब तीन बजे से हजारों की संख्या में परीक्षार्थी मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पहुंचे. परीक्षार्थी जंक्शन पर पहुंचने के बाद हाजीपुर रूट की ट्रेनों के आने का इंतजार करने लगे. इसी बीच करीब 3.40 बजे एनाउंसमेंट हुआ कि पवन एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म संख्या चार पर आयेगी. ट्रेन […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 18, 2019 5:23 AM
मुजफ्फरपुर : बीपीएससी की परीक्षा खत्म होने के बाद दोपहर करीब तीन बजे से हजारों की संख्या में परीक्षार्थी मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पहुंचे. परीक्षार्थी जंक्शन पर पहुंचने के बाद हाजीपुर रूट की ट्रेनों के आने का इंतजार करने लगे.
इसी बीच करीब 3.40 बजे एनाउंसमेंट हुआ कि पवन एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म संख्या चार पर आयेगी. ट्रेन के आते ही परीक्षार्थी चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करने लगे. इससे वहां अफरा-तफरी मच गयी. कई यात्री चोटिल भी हो गये.
वहीं ट्रेन के रुकने के बाद परीक्षार्थी जनरल बोगी के बजाय स्लीपर बोगी में अपना कब्जा जमाने लगे. इस पर कंफर्म सीट वाले यात्री हंगामा करने लगे. परीक्षार्थियों ने इसका विराेध कर यात्रियों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी.
इससे कई यात्री चोटिल हो गये. वहीं, बोगी के बाहर मौजूद दो जीआरपी जवान घटना को देखते हुए भी मौके पर नहीं पहुंचे. वे आराम से वहां पर खड़े रहे. यात्रियों ने शिकायत भी की, तो पुलिसकर्मियों ने कहा कि भीड़ कम होने पर सब ठीक हो जायेगा.
डिस्पले बोर्ड में गलत जानकारी से कई यात्रियों की छूटी ट्रेन : जंक्शन पर रविवार को डिस्पले बोर्ड पर गलत सूचना देने से दर्जनों यात्रियों की ट्रेन छूट गयी. इस पर यात्रियों ने यूटीएस हॉल के बाहर हंगामा किया. यात्रियों ने इसकी शिकायत एसएम से की.
यात्रियों ने बताया कि टिकट लेने के बाद वे डिस्पले बोर्ड के आधार पर प्लेटफॉर्म संख्या एक पर ट्रेन का इंतजार करने लगे. इसी बीच प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर ट्रेन आ गयी. लेकिन, यात्रियों को पता नहीं चल सका. काफी देर बाद पता चला कि देर चली गयी.

Next Article

Exit mobile version