अप्रैल महीने में होगा एमफिल का इंटरनल

एडवाइजरी कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला... अप्रैल में ही डिजरटेशन का विषय होगा तय मुजफ्फरपुर : डिस्टेंस से एमफिल की इंटरनल परीक्षा अप्रैल महीने में होगी. बुधवार को हुई एडवाइजरी कमेटी की बैठक में इसका फैसला लिया गया. बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो अमरेंद्र कुमार राय ने की. बैठक में रजिस्ट्रार कर्नल अजय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2019 1:22 AM

एडवाइजरी कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला

अप्रैल में ही डिजरटेशन का विषय होगा तय

मुजफ्फरपुर : डिस्टेंस से एमफिल की इंटरनल परीक्षा अप्रैल महीने में होगी. बुधवार को हुई एडवाइजरी कमेटी की बैठक में इसका फैसला लिया गया. बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो अमरेंद्र कुमार राय ने की. बैठक में रजिस्ट्रार कर्नल अजय कुमार राय और डिस्टेंस के निदेशक प्रो सतीश कुमार राय मौजूद थे.

प्रो सतीश कुमार राय ने बताया कि एडवाइजरी कमेटी की बैठक में इंटरनल परीक्षा पर चर्चा की गयी. तय किया गया कि होली के तुरंत बाद इसके लिए सभी विभागाध्यक्षों की बैठक बुलायी जायेगी. उस बैठक में डिजरटेशन के लिए गाइड तय किया जायेगा. एमफिल रेगुलेशन के अनुसार फर्स्ट सेमेस्टर से पहले डिजरटेशन हो जाना है. एमफिल में विवि 70 नंबर की परीक्षा लेगा और 30 नंबर की परीक्षा इंटरनल होगी. विवि स्तर से एमफिल की परीक्षा के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. अप्रैल के बाद मुख्य परीक्षा होगी.

बिहार विवि से डिस्टेंस से 1400 छात्र एमफिल कर रहे हैं. पिछले पांच साल पहले एमफिल में छात्रों का दाखिला हुआ था. उसके बाद रेगुलेशन का पेंच फंस जाने से इनकी परीक्षा नहीं हुई. हाईकोर्ट के निर्देश के बाद यह परीक्षा विवि आयोजित करा रहा है. विवि ने सभी छात्रों से एफिडेविट लेकर उनका परीक्षा फार्म भरवाया है.