मुजफ्फरपुर : आमगोला ओवरब्रिज पर बैंककर्मी की पत्नी से बाइकर्स गैंग ने बैग छीना

मुजफ्फरपुर : आमगोला ओवरब्रिज पर रिक्शा सवार बैंककर्मी की पत्नी से बाइकर्स गैंग के अपराधियों ने बैग छीन लिया. बैग में दो हजार रुपये, दो मोबाइल, चांदी के पायल, एक डायमंड की अंगूठी समेत अन्य सामान थे. पीड़िता के शोर मचाने पर बाइक सवार दोनों बदमाश अघोरिया बाजार की ओर भाग निकले.... इस बाबत अघोरिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2019 6:09 AM

मुजफ्फरपुर : आमगोला ओवरब्रिज पर रिक्शा सवार बैंककर्मी की पत्नी से बाइकर्स गैंग के अपराधियों ने बैग छीन लिया. बैग में दो हजार रुपये, दो मोबाइल, चांदी के पायल, एक डायमंड की अंगूठी समेत अन्य सामान थे. पीड़िता के शोर मचाने पर बाइक सवार दोनों बदमाश अघोरिया बाजार की ओर भाग निकले.

इस बाबत अघोरिया बाजार निवासी पीड़िता डॉली श्रीवास्तव ने परिजनों संग पहुंच काजीमोहम्मदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. डॉली के पति अभिषेक कुमार बनारस में यूनियन बैंक आॅफ इंडिया में मैनेजर पद पर कार्यरत हैं. डॉली ने बताया कि वह अपनी सास रागिनी देवी के साथ पुरानी बाजार स्थित सोनरपट्टी से सामान खरीद कर घर लौट रही थी.

इसी बीच आमगोला ओवरब्रिज पर बाइक सवार बदमाशों ने बैग छीन लिया. डाॅली ने बताया कि छिनतई के दौरान जब उसने शोर मचाया, तो एक बदमाश चाकू से उसके बैग का फीता काट फरार हो गया. एक बदमाश का चेहरा कपड़े से ढका हुआ था. मामले को लेकर थानेदार मो शुजाउद्दीन ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है. आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है.

बाइकर्स गैंग ने मोबाइल झपटा: अहियापुर थाना क्षेत्र के बैरिया के पास बाइकर्स गैंग के अपराधियों ने एक दुकानदार का मोबाइल झपट लिया. दुकानदार उपेंद्र शर्मा ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है. उसने बताया कि रविवार की सुबह दुकान के पास सड़क किनारे मोबाइल पर बात कर रहा था. इसी दौरान बाइक सवार दो युवक मोबाइल झपट कर फरार हो गये.