जंक्शन से 200 किलो विदेशी काली मिर्च जब्त

मुजफ्फरपुर : जंक्शन पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को आरपीएफ की मदद से लगातार दूसरे दिन छापेमारी की. इस दौरान सर्कुलेटिंग एरिया से चार लावारिस बाेरे में 200 किलोग्राम विदेशी काली मिर्च बरामद हुई, जिसकी कीमत एक लाख 20 हजार बतायी गयी है. कस्टम विभाग को जानकारी मिली कि कई स्टेशनों पर ट्रेनों […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 16, 2019 5:16 AM
मुजफ्फरपुर : जंक्शन पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को आरपीएफ की मदद से लगातार दूसरे दिन छापेमारी की. इस दौरान सर्कुलेटिंग एरिया से चार लावारिस बाेरे में 200 किलोग्राम विदेशी काली मिर्च बरामद हुई, जिसकी कीमत एक लाख 20 हजार बतायी गयी है.
कस्टम विभाग को जानकारी मिली कि कई स्टेशनों पर ट्रेनों से विदेशी सामान उतर रहे हैं. इस पर कस्टम अधिकारी टीम बनाकर जगह-जगह छापेमारी कर रहे हैं. सोमवार को भी मिथिला एक्सप्रेस में छापेमारी कर लाखों की नेपाली खैनी व मिर्च बरामद की गयी थी.
मंगलवार को भी गुप्त सूचना मिलने पर छोपमारी की गयी. छापेमारी के दौरान कस्टम विभाग के सीताराम सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर वेद प्रकाश वर्मा, शशिभूषण सिंह, नरसिंह यादव आदि मौजूद थे.वहीं, जंक्शन पर कस्टम विभाग, जीआरपी व आरपीएफ ने संयुक्त रूप से बैठक की. इसमें निर्णय लिया गया कि ट्रेनों व प्लेटफॉर्म पर सघन जांच अभियान चलाया जायेगा. मौके पर आरपीएफ इंस्पेक्टर वेद प्रकाश वर्मा, जीआरपी थानाध्यक्ष अच्छेलाल सिंह यादव, नरसिंह यादव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version