राष्ट्रभाषा अपमान के एजेंडे को नगर आयुक्त ने हटाया, मेयर माैन

मुजफ्फरपुर : एलइडी लाइट लगाने वाली कंपनी इइएसएल के साथ हुए एग्रीमेंट की कॉपी अंग्रेजी के बदले हिंदी में उपलब्ध नहीं कराने पर नगर आयुक्त व मेयर के बीच कायम तल्खी खत्म हो गयी है. राष्ट्रभाषा हिंदी के अपमान का आरोप लगा इससे संबंधित सशक्त स्थायी समिति में चर्चा के लिए रखे गये मेयर सुरेश […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 16, 2019 5:16 AM
मुजफ्फरपुर : एलइडी लाइट लगाने वाली कंपनी इइएसएल के साथ हुए एग्रीमेंट की कॉपी अंग्रेजी के बदले हिंदी में उपलब्ध नहीं कराने पर नगर आयुक्त व मेयर के बीच कायम तल्खी खत्म हो गयी है.
राष्ट्रभाषा हिंदी के अपमान का आरोप लगा इससे संबंधित सशक्त स्थायी समिति में चर्चा के लिए रखे गये मेयर सुरेश कुमार के प्रस्ताव को नगर आयुक्त संजय दूबे ने सीधे तौर पर खारिज कर दिया है.
नगर आयुक्त ने अपनी तरफ से अंग्रेजी में हुए एग्रीमेंट का हिंदी रूपांतरण नहीं हो सकता है. इससे संबंधित सरकार के नियम-कानून से मेयर को अवगत कराया. तब मामले पर मेयर ने चुप्पी साध ली. नगर आयुक्त की तरफ से 18 को होनेवाली सशक्त स्थायी समिति की बैठक के लिए जो नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
इसमें से इस एजेंडा को हटा दिया गया है. वहीं नगर आयुक्त अपनी तरफ से चार अन्य व निगम बोर्ड से पास नौ एजेंडे के अनुपालन के लिए डिप्टी मेयर मानमर्दन शुक्ला की तरफ से जो पत्र भेजा गया है. उन सभी एजेंडों को भी सशक्त स्थायी समिति में चर्चा के लिए शामिल कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version