मुजफ्फरपुर : अब हवा में मोदी-राहुल के बीच टक्कर

मुजफ्फरपुर : सदन के साथ ही चुनावी सभाओं में एक-दूसरे पर हमले का कोई मौका नहीं गंवाने वाले पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की टक्कर अब हवा में भी होगी. खास यह कि दोनों एक ही पतंग पर नजर आयेंगे. उस पर महासंग्राम लिखा है, जो बरबस ही नजर खींचता है. जी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2019 7:47 AM
मुजफ्फरपुर : सदन के साथ ही चुनावी सभाओं में एक-दूसरे पर हमले का कोई मौका नहीं गंवाने वाले पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की टक्कर अब हवा में भी होगी. खास यह कि दोनों एक ही पतंग पर नजर आयेंगे. उस पर महासंग्राम लिखा है, जो बरबस ही नजर खींचता है.
जी हां, मकर संक्रांति के लिए सजे पतंगों के बाजार में मोदी-राहुल सहित कई राजनेताओं की तस्वीरों वाले पतंगों की डिमांड ज्यादा है. वहीं, बच्चों के लिए कार्टून वाले छोटे पतंग भी बिकने लगे हैं.
मकर संक्रांति पर्व के नजदीक आते ही शहर के चौक-चौराहों पर पतंग की दुकानें सज चुकी ह‍ैं. इस वर्ष पतंगों पर राजनेताओं की तस्वीर वाले पतंग खूब आये हैं. वहीं बच्चों के लिए भी छोटा भीम व अन्य कार्टून के पतंग बिक रहे हैं. मकर सक्रांति के लिए बनारस और गुजरात से बनकर आये ऐसे ही पतंग आकाश में उड़ते नजर आयेंगे.
शहर में कल्याणी सहित अन्य जगहों पर पतंग की बिक्री बढ़ गयी है. बड़े साइज के पतंग की कीमत 40 रुपये हैं. वहीं बच्चों को लुभाने के लिए काराेबारियों ने छोटा भीम, डोरेमन, अलादीन मिकी माउस जैसे कार्टून किरदारों के चित्र वाले पतंग तैयार किये हैं.
फिल्म स्टार्स और खिलाड़ी भी उड़ते दिखेंगे
युवाओं को लुभाने के लिये फिल्म स्टार्स और खिलाड़ियों की तस्वीर वाले पतंग भी बाजार में आ गये हैं. अभिनेता सलमान खान, शा‍हरूख खान, रणवीर कपूर, आलिया सहित अन्य फिल्म स्टार की तस्वीर वाली पतंग सिनेप्रेमियों को खासकर लुभा रहे हैं. वहीं खेलों में युवाओं की बढ़ते लगाव को देखते हुए मैरीकाॅम व सुशील कुमार की फोटो भी पतंग पर है.