एसएसपी की सूचना पर पुलिस ने पकड़ा, बिल्ला हत्याकांड का मुख्य आरोपित मुन्ना गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर : काजीमुहम्मदपुर के सतपुरा निवासी शातिर अपराधी मो नसीम उर्फ बिल्ला हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त मोहम्मद सिताब उर्फ मोहम्मद मुन्ना उर्फ मोहम्मद साजिद को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. एसएसपी मनोज कुमार को उसके काजीमुहम्मदपुर थाना क्षेत्र के ही अघोरिया बाजार इलाके में छिपे होने की सूचना मिली थी. पूछताछ के बाद […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 18, 2018 5:19 AM
मुजफ्फरपुर : काजीमुहम्मदपुर के सतपुरा निवासी शातिर अपराधी मो नसीम उर्फ बिल्ला हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त मोहम्मद सिताब उर्फ मोहम्मद मुन्ना उर्फ मोहम्मद साजिद को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. एसएसपी मनोज कुमार को उसके काजीमुहम्मदपुर थाना क्षेत्र के ही अघोरिया बाजार इलाके में छिपे होने की सूचना मिली थी.
  • पूछताछ के बाद काजीमुहम्मदपुर पुलिस ने भेजा जेल
  • तीन दिन पूर्व हुई थी मो नसीमउर्फ बिल्ला की हत्या
  • मृतक की मामी ने मो मुन्ना सहित तीन को किया गया था नामजद
  • अन्य आरोपितों की गिरफ्तारीके लिए छापेमारी जारी
गिरफ्तारी के बाद एसीजेएम सह सबजज-1 के न्यायालय में उसे पेश किया. प्रभारी न्यायाधीश एनके ठाकुर ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया.
यह था मामला
काजी महम्मदपुर थाना क्षेत्र के सादपुरा मुहल्ले मे मोहम्मद नसीम उर्फ बिल्ला की हत्या 15 अक्तूबर, 2018 को गोली मारकर कर दी गयी थी. हत्या के बाद सादपुरा बंसवारी टोला निवासी मैमुन निशा के बयान पर मोहम्मद सिताब उर्फ मोहम्मद मुन्ना उर्फ मोहम्मद साजिद, मोहम्मद राजा कुरैशी एवं नौशाद कुरैशी के विरुद्ध मामला दर्ज किया था.
मैमुन निशा ने बताया था कि 15 अक्तूबर एलएनटी ग्राउंड में वह बकरी चरा रही थी. इसी बीच आरोपितों ने मेरे भांजा मोहम्मद नसीम उर्फ बिल्ला को गाली देने लगे. गाली देने का विरोध करने पर मुन्ना ने गोली मार दी.

Next Article

Exit mobile version