ट्रेन में महिला का पर्स छीना, मारपीट
मुजफ्फरपुर : आनंद विहार से मुजफ्फरपुर से आनेवाली सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस की एस-7 बोगी में गोंडा स्टेशन के पास उचक्के चलती ट्रेन से एक महिला का पर्स छीन कर फरार हो गये. इस बाबत में महिला ने जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज करायी है. महिला ने बताया कि वह अपनी सीट पर बैठी थी. इसी […]
मुजफ्फरपुर : आनंद विहार से मुजफ्फरपुर से आनेवाली सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस की एस-7 बोगी में गोंडा स्टेशन के पास उचक्के चलती ट्रेन से एक महिला का पर्स छीन कर फरार हो गये. इस बाबत में महिला ने जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज करायी है. महिला ने बताया कि वह अपनी सीट पर बैठी थी. इसी बीच उनकी आंख लग गयी. बोगी में पहले से घात लगाये उचक्कों ने उनका पर्स छीनने का प्रयास किया. विरोध करने पर बदमाशों ने उसे ट्रेन में धक्का दे दिया जिससे वह गिर गयीं. मौका देख पर्स लेकर बदमाश फरार हो गये. पर्स में करीब 23 हजार रुपये कैश व तीन माेबाइल फोन थे.
गरीबरथ एक्सप्रेस से शराब जब्त
अमृतसर से सहरसा आनेवाली गरीबरथ एक्सप्रेस की बोगी में एक लावारिस बैग से 15 बोतल शराब बरामद की गयी. जीआरपी थानाध्यक्ष अच्छेलाल सिंह यादव ने बताया कि यात्रियों ने बोगी में एक काले रंग की लावारिस बैग होने की सूचना दी. ट्रेन के जंक्शन पहुंचने पर बैग की तलाशी ली गयी. इसमें 375 एलएम की 15 बोतल शराब मिली.
