मोबाइल एप से बाबा का होगा ऑनलाइन दर्शन

मुजफ्फरपुर : देश-दुनिया में कहीं रहनेवाले बाबा गरीबनाथ के भक्त कंप्यूटर, मोबाइल व इंटरनेट से उनका दर्शन कर पायेंगे. मंदिर प्रबंधन ने इसके लिए एप तैयार किया है. इसके जरिये 24 घंटे भक्त बाबा को लाइव देख पायेंगे. भक्तों को बाबा का दर्शन कराने के लिए गर्भगृह में तीन कैमरे लगाये गये हैं. एंड्रायड मोबाइल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2018 4:20 AM
मुजफ्फरपुर : देश-दुनिया में कहीं रहनेवाले बाबा गरीबनाथ के भक्त कंप्यूटर, मोबाइल व इंटरनेट से उनका दर्शन कर पायेंगे. मंदिर प्रबंधन ने इसके लिए एप तैयार किया है. इसके जरिये 24 घंटे भक्त बाबा को लाइव देख पायेंगे. भक्तों को बाबा का दर्शन कराने के लिए गर्भगृह में तीन कैमरे लगाये गये हैं.
एंड्रायड मोबाइल के जरिये आप कहीं भी रहें, यह एप आपको बाबा का दर्शन करा देगा. इससे ऐसे भक्तों को सुविधा मिलेगी, जो बाबा के दर्शन के लिए मंदिर नहीं पहुंच सकते हैं. पहले आपी कैम के जरिये गर्भ गृह की तस्वीर देखने की सुविधा दी जा रही थी, लेकिन नये एप से लाइव दर्शन होगा. यह एप सोमवार से काम करना शुरू कर देगा.
एंड्रायड में ऐसे करें इंस्टॉल : एंड्रायड मोबाइल के प्ले स्टोर से ezviz इंस्टॉल करें. इसके बाद यूजर आइडी व पासवर्ड का ऑप्शन आयेगा. यूजर आइडी में jaibabagaribnath लिखना है. पासवर्ड में baba@123 लिखना है. इसके बाद लाइव पेज ओपेन होगा. यह एप विंडो सेवन सेट पर भी डाउनलोड होगा. कंप्यूटर व लैपटॉप पर internet explorer version में ezviz.com वेब पेज पर जाना होगा. फिर यूजर आइडी व पासवर्ड के जरिये मंदिर के वेब पेज खुलेगा. इस पर बाबा का लाइव दर्शन कर पायेंगे.