बच्चों में डिहाइड्रेशन की शिकायत अधिक

टिकट बिक्री में 10 फीसदी का उछाल

By PRASHANT KUMAR | June 7, 2025 10:01 PM

ओपीडी में बढ़ गये मरीज

मुजफ्फरपुर. बढ़ी गर्मी से बच्चों में डिहाइड्रेशन की शिकायत अधिक मिल रही है. पीएचसी से लेकर सदर अस्पताल तक केजरीवाल अस्पताल, एसकेएमसीएच में बच्चे बीमार होकर पहुंच रहे हैं. बच्चों में डिहाइड्रेशन की शिकायत अधिक मिल रही है. सरकारी व निजी अस्पतालों में 35 प्रतिशत से ज्यादा बच्चे उल्टी-दस्त यानी डायरिया के आ रहे हैं. इसके अलावा वायरल बुखार के मरीज भी बढ़े हैं. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ चिन्मयी शर्मा ने कहा, ऐसे मौसम में सावधानी बरतने की जरूरत है. एक सप्ताह पहले पहले जहां 400 मरीजों की ओपीडी हो रही थी, वह बढ़कर 800 के करीब हो गयी है.

डिहाइड्रेशन के ये हैं लक्षण

तेज सिरदर्द होना

त्वचा सूखी होना

ज्यादा देर तक पेशाब न आना

पेशाब पीले रंग का आना, चक्कर आना, घबराहट महसूस होना

मुंह सूखना, सुस्ती व थकान होना

कमजोरी महसूस होना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है