मुशहरी में अगलगी, 10 घर जलने से बेघर हुए लोग

मुशहरी में अगलगी, 10 घर जलने से बेघर हुए लोग

By ABHAY KUMAR | March 18, 2025 10:38 PM

मुशहरी़ प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को 10 घरों में आग लग गयी़ वहीं एक भूसा घर में आग लगने से अफरातफरी मच गयी़ इसमें लाखों की संपत्ति जलने का दावा किया गया है़ थाना क्षेत्र के छपरा मेघ गांव में मंगलवार की सुबह भूसा घर में आग लगने से लगभग 60 हजार रुपये के घर सहित मवेशी का भूसा राख हो गया. ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाया गया. पीड़ित छपरा मेघ निवासी रंजीत कुमार ने थाना को दिये आवेदन में कहा है कि अज्ञात कारणों से लगी आग में भूसा घर में रखे गेहूं और मक्का भूसा जल गया है. इधर, सीओ महेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि मुजफ्फरपुर शहरी वार्ड-10 में रेलवे गुमटी संख्या 5 के निकट मंगलवार की सुबह आग लग गयी, जिसमें 10 घर जल गये. चूल्हे से निकली चिंगारी से लगी आग में मझौलिया रोड निवासी मो मुन्ना, शांति देवी, राजू महतो, मो कैसर, मो इम्तेयाज, उपेंद्र राय, ललन राय, निक्की सहनी, बिट्टू सहनी और छोटू सहनी के घर जल गये. इसमें सात बकरियों और कुछ मुर्गे-मुर्गियों के जलने की सूचना है. लगभग पांच लाख रुपये की क्षति का अनुमान लगाया गया है. स्थानीय लोगों द्वारा आग पर काबू पाया गया. सीओ ने बताया कि सभी पीड़ित परिवारों को आपदा राहत की राशि का चेक देने के लिये राजस्व कर्मचारी के माध्यम से कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है