Muzaffarpur में कोचिंग गयी छात्रा गायब, अज्ञात नंबर से कॉल आया, दहशत में परिजन… जानें पूरा मामला

Muzaffarpur नगर थाना क्षेत्र के बालूघाट इलाके से कोचिंग के लिए निकली छात्रा गायब हो गयी है. अज्ञात नंबर से उसका कॉल आने के बाद से परिजन दहशत में हैं. परिजन ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी का अपहरण कर एक कमरे में बंधक बनाकर रखा गया है. छात्रा की मां ने नगर थाने में इसकी प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By Prabhat Khabar Print Desk | September 17, 2022 7:00 AM

Muzaffarpur नगर थाना क्षेत्र के बालूघाट इलाके से कोचिंग के लिए निकली छात्रा गायब हो गयी है. अज्ञात नंबर से उसका कॉल आने के बाद से परिजन दहशत में हैं. परिजन ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी का अपहरण कर एक कमरे में बंधक बनाकर रखा गया है. छात्रा की मां ने नगर थाने में इसकी प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें कहा है कि वे मूल रूप से कटरा थाना क्षेत्र के डरहौल की रहने वाली हैं. बालूघाट इलाके में वह किराये के मकान में रहती हैं. उनकी बेटी 14 सितंबर को घर से सिकंदरपुर स्थित कोचिंग जाने के लिए निकली थी, लेकिन इसके बाद वह घर नहीं लौटी. परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की. लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला.

शाम चार बजे आया अंजान नंबर से कॉल

इसी दिन शाम करीब चार बजे एक अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल आया. कॉल रिसीव करने पर बेटी की आवाज थी. वह काफी घबराई हुई थी. उसने कहा कि उसे किसी ने हाथ बांध कर एक कमरे में रखा हुआ है. इसके बाद मोबाइल का कॉल कट गया. थानेदार श्री राम सिंह ने बताया कि घटना को लेकर अपहरण की धारा में एफआइआर दर्ज कर लिया गया है. वैज्ञानिक तरीके से केस का अनुसंधान किया जा रहा है. जिस नंबर से कॉल आया था, उसका सीडीआर खंगाला जा रहा है. जल्द ही छात्रा को बरामद कर लिया जायेगा.

सहेली से मिलने गयी किशोरी गायब, 3 सहेलियों पर प्राथमिकी

मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले से सहेली के घर मिलने गयी किशोरी गायब हो गयी है. परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. उसकी मां ने नगर थाने में एफआइआर दर्ज करायी है. इसमें उसकी तीन सहेलियों को आरोपित किया है. पुलिस को दी जानकारी में आरोप लगाया है कि उनकी बेटी 13 सितंबर को शाम साढ़े पांच बजे घर से यह कहकर निकली थी कि वह अपनी सहेली से मिलकर आधा घंटे में आ रही है, लेकिन वह रात आठ-नौ बजे तक भी घर नहीं लौटी, तो उसकी चिंता होने लगी. खोजबीन करने पर उसका कहीं पता नहीं चला. बेटी मोबाइल को घर पर ही छोड़ कर गयी है. किशोरी की मां ने तीनों सहेली पर गलत नीयत से गायब करने का आरोप लगाया है. नगर थानेदार श्रीराम सिंह ने बताया कि एफआइआर दर्ज कर छानबीन की जा रही है. किशोरी का मोबाइल भी खंगाला जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version