डीजल शेड जमालपुर का बढ़ाया गया वर्कलोड, 25 नए इलेक्ट्रिक लोको मिले

वर्कलोड की कमी से जूझ रहे डीजल शेड जमालपुर को बूस्टर डोज मिला है.

By AMIT JHA | April 4, 2025 8:31 PM

वर्तमान में 51 इलेक्ट्रिक लोको और 47 डीजल लोको का किया जा रहा मेंटेनेंस

जमालपुर. वर्कलोड की कमी से जूझ रहे डीजल शेड जमालपुर को बूस्टर डोज मिला है. इस माह के आरंभ में ही डीजल शेड जमालपुर को 25 नए इलेक्ट्रिक लोको मेंटेनेंस के लिए मिला है. इसके बाद अब यहां 51 इलेक्ट्रिक लोको का मेंटेनेंस का कार्यभार मिल चुका है.

10 लोको अंगोल डिविजन, आसनसोल से मिला 15 लोको

बताया गया कि एक अप्रैल को डीजल शेड जमालपुर को नई सौगात के रूप में डब्ल्यूएजी-7 क्षमता वाला 25 इलेक्ट्रिक लोको दिया गया है. इन 25 इलेक्ट्रिक लोको में 10 इलेक्ट्रिक लोको ईस्ट कोस्ट रेलवे के अंगोल डिविजन से दिया गया है. जबकि शेष 15 इलेक्ट्रिक लोको पूर्व रेलवे के आसनसोल डिवीजन से प्रदान किया गया है. जानकारी में बताया गया कि पहले से ही डीजल शेड जमालपुर में 26 इलेक्ट्रिक लोको का मेंटेनेंस का कार्य चल रहा था. वहीं अब 25 अतिरिक्त इलेक्ट्रिक लोको मिलने के बाद यहां अब कुल इलेक्ट्रिक लोको की संख्या बढ़कर 51 हो गई है. जिसके मेंटेनेंस का कार्य भार डीजल शेड जमालपुर को मिल चुका है. इसके अतिरिक्त 47 डीजल लोको का भी यहां मेंटेनेंस कार्य जारी है. हालांकि डीजल लोको का चालान लगभग समाप्त होने पर है, लेकिन कई महत्वपूर्ण स्थान पर डीजल लोको का इस्तेमाल किया जाता है. उल्लेखनीय है कि डीजल शेड जमालपुर में कल रेल कर्मियों की संख्या लगभग 450 है.

कहते हैं अधिकारी

पूर्व रेलवे कोलकाता मुख्यालय के पीआरओ डी दत्ता ने बताया कि डीजल शेड जमालपुर को ईस्ट कोस्ट रेलवे के अंगोल डिवीजन से 10 तथा पूर्व रेलवे के आसनसोल डिवीजन से 15 इलेक्ट्रिक लोको की आपूर्ति 1 अप्रैल को कर दी गई है. इस प्रकार अब डीजल शेड जमालपुर में 51 इलेक्ट्रिक लोको के मेंटेनेंस का कार्य भार दिया जा चुका है. इसके अतिरिक्त जमालपुर में लगभग चार दर्जन डीजल लोगों का भी मेंटेनेंस किया जा रहा है. अब यहां बेहतर वर्कलोड मिल चुका है.

डीजल शेड जमालपुर ने दो डीजल लोको राइट्स को बेचकर अर्जित किये 2.76 करोड़ रुपये

जमालपुर. डीजल शेड जमालपुर ने भारत सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनामिक सर्विस (राइट्स) को दो डीजल इंजन बेचकर अतिरिक्त राजस्व की प्राप्ति की है. डीजल शेड जमालपुर ने राइट्स को डीजल लोको संख्या डब्ल्यूडीजी-3ए 13042 और 13045 की बिक्री की है. इसमें से एक डीजल लोको राइट के अधिकारियों को 19 मार्च को ही सुपुर्द कर दिया गया. जबकि दूसरा डीजल लोग को शुक्रवार को सुपुर्द किया गया. जानकारी में बताया गया कि दोनों डीजल लोको भारतीय रेल में लगभग 18 वर्ष की सेवा दे चुका था. इस दोनों डीजल लोको की बिक्री से 2 करोड़ 76 लाख 12 हजार रुपए का राजस्व एकत्रित किया गया. इतना ही नहीं राइट्स द्वारा दोनों डीजल लोको का रिपेयरिंग वर्क पूरा करने के लिए अलग से लगभग 45 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ. उल्लेखनीय है कि डीजल शेड जमालपुर के सीनियर डिवीजनल मेकेनिकल इंजीनियर डीजल के पद पर कार्यरत कृष्ण कुमार दास के कार्यकाल के दौरान डीजल शेड जमालपुर को नया आयाम मिल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है