घर से महिलाओं का बाहर आना समाज में बदलाव के संकेत : जिलाधिकारी

फिलिप उच्च विद्यालय बरियारपुर में आयोजित रोजगार सह मार्गदर्शन मेला को संबोधित करते हुए कही.

By ANAND KUMAR | December 3, 2025 7:49 PM

राेजगार सह मार्गदर्शन मेला में 12 कंपनियों ने लगाये अपने स्टॉल बरियारपुर जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्णीकर ने कहा है कि घर से महिलाओं का बाहर निकलना समाज में बदलाव का संकेत हैं. जिले में एक लाख से अधिक जीविका दीदी हैं जो मुंगेर जिला के विकास में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं. वे बुधवार को फिलिप उच्च विद्यालय बरियारपुर में आयोजित रोजगार सह मार्गदर्शन मेला को संबोधित करते हुए कही. इससे पूर्व मेला का शुभारंभ जिलाधिकारी, डीपीएम अमित कुमार, रोजगार प्रबंधक रूपेश कुमार, बीडीओ विशाल आनंद ने दीप प्रज्वलित कर किया. जिलाधिकारी ने महिलाओं को अपना ज्ञान बढ़ाते रहने की अपील करते हुए कहा कि सरकार महिलाओं को रोजगार के लिए दो लाख रुपए देने की घोषणा की है. जो जीविका दीदी अपना रोजगार या उद्योग सही ढंग से चला रही है उन्हें यह राशि दी जायेगी. उन्होंने कहा कि जीविका समूह द्वारा दीदी की रसोई के साथ ही कई प्रकार की कार्यक्रम चल रही है. हर क्षेत्र में जीविका दीदी सक्रिय है. घर की महिलाएं बाहर आ रही है. यह समाज में सबसे बड़ा बदलाव का संकेत है. उन्होंने बेरोजगारों को रोजगार मेला में आए कंपनियां से नौकरी मिलने तथा प्रशिक्षण प्राप्त कर लाभ उठाने की अपील की. मेले में हाप केयर, स्विगी, बिलंकिट, एसआईएस, उत्कर्ष स्माॅल फाइनेंस, एलएलआई सहित 12 कंपनियों ने अपना स्टाॅल लगाये. इसके अलावा प्रशिक्षण के लिए एनजे स्किल्स, रिसेट, एचसीएल टेक्नोलाजी जैसी कंपनियों ने भी स्टाॅल लगाकर इच्छुक लोगों से आवेदन प्राप्त किया. मौके पर विभिन्न जीविका समूह की महिलाएं सहित अन्य मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है