एमयू के 4 स्वयंसेवक राष्ट्रीय एकता शिविर में करेंगे बिहार का प्रतिनिधित्व

वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन होना है.

By AMIT JHA | December 23, 2025 7:19 PM

मुंगेर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय (भारत सरकार) और क्षेत्रीय निदेशालय पटना के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना, क्षेत्रीय निदेशालय, लखनऊ (उत्तरप्रदेश) द्वारा 22 से 28 फरवरी तक देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार (उत्तराखंड) में राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें मुंगेर विश्वविद्यालय के चार स्वंयसेवक बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे. एमयू के एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक मुनींद्र कुमार सिंह ने बताया कि मुंगेर विश्वविद्यालय से चार स्वयंसेवकों का चयन किया गया है. जिसमें आरडी एंड डीजे कॉलेज की प्राची कुमारी (योगा एवं भाषण), अभिलाषा कुमारी(नृत्य एवं गायन), जेआरएस कॉलेज, जमालपुर के राजदीप शर्मा (पेंटिंग एवं हस्तशिल्प) तथा आरडी कॉलेज, शेखपुरा के संतोष कुमार (अभिनय, नृत्य) में प्रतिभाग करेंगे. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय एकता शिविर के दौरान सांस्कृतिक कार्यकम, शैक्षणिक कार्यक्रम, पेंटिंग प्रतियोगिता, नाटक, वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन होना है. प्रतिभागियों को 21 फरवरी तक शिविर स्थल पर पहुंचना है. कुलसचिव डॉ घनश्याम राय ने कहा कि बिहार के विभिन्न विश्वविद्यालयों में से मुंगेर विश्वविद्यालय के स्वयंसेवकों का चयन गर्व की बात है. यह चयन ही नहीं, बल्कि प्रतिभा का सम्मान है. राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय की अपनी पहचान बनी है. डीएसडब्ल्यू प्रो महेश्वर मिश्र ने कहा कि प्रतिभावान छात्रों को राष्ट्रीय एकता शिविर के लिए चयन किया है. विश्वविद्यालय के छात्रों की सहभागिता राष्ट्रीय पटल पर वृद्धि हुई हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है