जागरूकता रैली में मतदान न केवल अधिकार है, बल्कि कर्तव्य भी… के लगे नारे

प्रशांत कुमार तथा प्रबंधक संचार रवि कुमार ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

By ANAND KUMAR | October 8, 2025 7:53 PM

जीविका की ओर से निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली , हवेली खड़गपुर विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर बुधवार को जीविका की ओर से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई. प्रखंड मुख्यालय से निकली जागरूकता रैली में जीविका दीदियों ने आम नागरिकों को मतदान के अधिकार और उसकी महत्ता के प्रति जागरूक किया और मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी निभाने की अपील की. इससे पूर्व बीपीएम अंजु कुमारी, प्रशिक्षण अधिकारी वेद प्रकाश, प्रशांत कुमार तथा प्रबंधक संचार रवि कुमार ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान जीविका दीदियों एवं आम नागरिक हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर मतदान हमारा अधिकार है, पहले मतदान, फिर जलपान, शत-प्रतिशत मतदान, मजबूत लोकतंत्र की पहचान जैसे नारों के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित किया. वहीं बीपीएम ने कहा कि लोकतंत्र की सच्ची मजबूती तभी संभव है जब प्रत्येक नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग जिम्मेदारीपूर्वक करें. उन्होंने कहा कि मतदान न केवल अधिकार है, बल्कि कर्तव्य भी है. कार्यक्रम के दौरान सभी को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई. मौके पर अनुराग कुमार, प्रशांत कुमार, प्रभाकर कुमार, मनोज कुमार, अर्चना कुमारी, साक्षी कुमारी, उद्देश्य भारद्वाज, संजना कुमारी, निशा कुमारी सहित सैकड़ों जीविका दीदी मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है