हरिणमार व झोआबहियार के ग्रामीणों ने वैकल्पिक मार्ग की मांग को लेकर दिया धरना
हरिणमार व झोआभियार के ग्रामीणों ने वैकल्पिक मार्ग की मांग को लेकर दिया धरना
मुंगेर. गंगापार हरिणमार व झोआबहियार के ग्रामीणों ने वैकल्पिक मार्ग की मांग को लेकर गुरुवार को शहीद स्मारक के सामने एक दिवसीय धरना दिया. वे कलेक्ट्रेट पहुँचे व प्रदर्शन किया. धरने का नेतृत्व पूर्व जिला परिषद सदस्य गणेश सिंह ने व संचालन राजद नेता देवकीनंदन सिंह ने किया. राजद नेता अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव ने बताया कि हरिणमार और झोआबहियार पंचायत को गोगरी जमालपुर बाजार से जोड़ने वाली सड़क 2024 से क्षतिग्रस्त हो गयी है. पंचायत के लोग किसी तरह डायवर्सन के सहारे आवागमन कर रहे थे, लेकिन गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण वह डायवर्सन भी पानी के दबाव में टूटकर बह गया. जिससे दोनों पंचायत के ग्रामीणों का गोगरी जमालपुर से आना-जाना प्रभावित हो गया है. आम जनता मदद के लिए त्राहि-त्राहि कर रही है. जिला प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है. राजद नेता नरेश सिंह यादव व प्रो विनय कुमार सुमन ने कहा कि टूटी सड़क के कारण बीमारों के इलाज में परेशानी हो रही है. इसलिए जिला प्रशासन तत्काल आवागमन की वैकल्पिक व्यवस्था करे. बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए भोजन, बारिश से बचाव के लिए पॉलीथिन शीट व मवेशियों के लिए चारे की व्यवस्था करे. जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में दोनों पंचायतों के लोगों ने पंचायत से बाहर जाने के लिए यथाशीघ्र वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था करने, मुंगेर जिले को बाढ़ प्रभावित घोषित करने, तत्काल मुआवजा देने और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की. मौके पर ब्रह्मदेव सिंह, जवाहर कुमार सिंह, अनिल मंडल, जयजय राम यादव, मो कौसर फैयाज, रामविलास निषाद, आदर्श कुमार राजा, ओम प्रकाश सिंह, अशोक रजक, चंद्रदेव सिंह, मिथिलेश कुमार दास, राजा राम गुप्ता, रेखा कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
