ग्रामीणों ने फोरलेन निर्माण कार्य को दो घंटे तक किया बाधित
पुल एवं लिंकपथ निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले दर्जनों किसानों एवं महिलाओं ने कंतपुर के समीप सांकेतिक रूप से दो घंटे के लिए फोरलेन निर्माण कार्य रोक दिया.
मुंगेर. नौवागढ़ी कंतपुर तथा टीकारामपुर में पुल एवं लिंकपथ निर्माण की मांग को लेकर पुल एवं लिंकपथ निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले दर्जनों किसानों एवं महिलाओं ने कंतपुर के समीप सांकेतिक रूप से दो घंटे के लिए फोरलेन निर्माण कार्य रोक दिया. जिसका नेतृत्व संजय केशरी ने किया. ग्रामीणों ने पुल एवं लिंकपथ देना होगा, एनएचएआई होश में आओ, एनएचएआई खोलो कान नहीं तो होगा चक्का जाम के नारे भी लगा रहे थे. उन्होंने कहा कि फोरलेन निर्माण का सभी समर्थन करते हैं, लेकिन विकास के नाम पर नौवागढ़ी, कंतपुर, गढ़ीरामपुर, टीकारामपुर, रामदीरी, सिंगेश्वर टोला, केशोपुर, हरदियाबाद, शरण सिंह टोला, बारिस टोला, जानकीनगर, जयमंगल पासवान टोला और अंबेडकर नगर आदि गांवों के किसानों के खेती-बाड़ी तथा उनके बच्चों के पढ़ाई की बलि नहीं दे सकते हैं. पुल एवं लिंकपथ निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष रवींद्र मंडल तथा महासचिव प्रमोद मंडल ने कहा कि हम कोई भी कुर्बानी देकर पुल एवं लिंकपथ हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. गौरी कुमारी, शोभा देवी, इंदिरा देवी, लालपरी देवी एवं मीरा देवी आदि महिलाओं ने आक्रोशित शब्दों में कहा कि पुल एवं लिंकपथ नहीं मिलेगा तो फोरलेन निर्माण का काम अनिश्चित काल के लिए रोक दिया जाएगा. इधर कार्य रोके जाने की सूचना पर नया रामनगर थाना पुलिस पहुंची. जहां फोरलेन निर्माण कंपनी के पदाधिकारियों से मोबाइल पर वार्ता के उपरांत सहमति बनी कि निर्माण एजेंसी एवं एनएचएआइ लोगों के साथ बैठक आयोजित कर विवादों का निबटारा करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
