चुनाव पूर्व मतदान केंद्रों पर संसाधनों की उपलब्धता का हो सत्यापन

संभावित अतिसंवेदनशील तथा संवेदनशील इलाके को भी अलग से चिन्हित करने का निर्देश दिया

By ANAND KUMAR | May 15, 2025 8:00 PM

हवेली खड़गपुर विधानसभा चुनाव से पूर्व मतदान केंद्रों पर संसाधनों की उपलब्धता एवं किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसे लेकर बीडीओ प्रियंका कुमारी ने गुरुवार को प्रखंड के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में चुनाव की प्रारंभिक तैयारियों से अवगत कराया गया और समय पूर्व मतदान केंद्रों पर जो भी कमी है, उसे दूर करने का निर्देश दिया गया. बीडीओ ने संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की समीक्षा की और यह जानने का प्रयास किया कि पूर्व में कौन ऐसे बूथ हैं, जहां किसी प्रकार की समस्या तो नहीं हुई थी. मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी सहित अन्य आधारभूत संरचना उपलब्ध है या नहीं, इसका भौतिक सत्यापन कर ससमय उसका समाधान करने की बात कही. बीडीओ ने कहा कि बूथों के सत्यापन में भवनों की स्थिति, उपलब्ध सुविधाओं में बिजली, पेयजल, शौचालय, रैंप के साथ अन्य जरूरी आवश्यकताओं की जानकारी ली जाय और इसका चुनाव से पूर्व सत्यापन कर व्यवस्था सुदृढ किया जाय. उन्होंने बताया कि जिन परिसरों में सहायक और चलंत बूथ बनाने का प्रस्ताव है, वहां भी इन सुविधाओं का विस्तार करना है. उन्होंने संभावित अतिसंवेदनशील तथा संवेदनशील इलाके को भी अलग से चिन्हित करने का निर्देश दिया. मौके पर बीएओ राजीव रंजन, बीईओ ब्रजकिशोर, एमओ जूली कुमारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी गणेश कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है