मनियारचक गंगा घाट पर मिले अज्ञात शव की हुई पहचान, पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप

मनियारचक गंगा घाट पर मिले अज्ञात शव की हुई पहचान, पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप

By BIRENDRA KUMAR SING | August 27, 2025 8:01 PM

कासिम बाजार थाना क्षेत्र के अंबे चौक निवासी विनोद साह के रूप में हुई पहचान प्रतिनिधि, मुंगेर मुफस्सिल थाना पुलिस द्वारा 22 अगस्त को मनियारचक रामगढ़ गंगा घाट से बरामद किये गये शव की पहचान छठे दिन विनोद साह के रूप में हुई. जो कासिम बाजार थाना क्षेत्र के अंबे चौक का रहने वाला है. मृतक की पत्नी ने हत्या का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत थाने में दर्ज कराया. बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना पुलिस ने मनियारचक रामगढ़ गंगा घाट के समीप 22 अगस्त को एक शव बरामद किया. जिसकी पहचान नहीं हो सकी थी. 72 घंटे तक शव को सुरक्षित रखा गया.जिसे समयाअवधी पूरा होने पर पुलिस ने डिस्पोजल करवा दिया. जबकि शव की पहचान को लेकर सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर भी मृतक के फोटो डाला. शव बरामदगी के छठे दिन कासिम बाजार थाना क्षेत्र के अंबे चौक पर किराये के मकान में रहने वाली गुड्डी देवी मुफस्सिल थाना पहुंची और शव की पहचान अपने पति 57 वर्षीय विनोद साह के रूप में किया. उसने पुलिस को बताया कि किराया को लेकर मकान मालिक से विवाद हुआ था. मकान मालिक मकान खाली नहीं करने पर देख लेने के धमकी दी थी. इस घटना के बाद 19 अगस्त की शाम 7 बजे के बाद से उसका पति घर वापस नहीं आया. उसने थाने में मकान मालिक एवं दो नाबालिंग पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत किया. थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने जब शव बरामद किया था. शव फूल गया था और उसके मुंह पर जख्म के निशान थे. पुलिस ने इसको लेकर खुद के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करा रखा है. मृतक की पत्नी गुड्डी देवी के आवेदन को उसी प्राथमिकी में एटेच कर पुलिस अनुसंधान में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है