अनियंत्रित ट्रक चाय दुकान में घुसा, टला बड़ा हादसा
सुल्तानगंज-देवघर मुख्य मार्ग में शुक्रवार की तड़के चांदपुरा के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित चाय की दुकान में घुस गया
संग्रामपुर. सुल्तानगंज-देवघर मुख्य मार्ग में शुक्रवार की तड़के चांदपुरा के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित चाय की दुकान में घुस गया. हादसा उस समय हुआ, जब दुकान में कई कांवरिया श्रद्धालु चाय पी रहे थे. संयोगवश सभी सुरक्षित बच गए और एक बड़ा हादसा टल गया. लेकिन ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों के अनुसार दुकान के बिल्कुल बगल में पहले से एक ट्रक खड़ा था. तभी दूसरा ट्रक तेज गति से आया और खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मारते हुए सीधे दुकान में घुस गया. हादसे में दुकानदार विजय सिंह के दुकान में रखा सामान, बर्तन और बैठने की व्यवस्था पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. वहीं ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि इस मार्ग पर ट्रकों की अवैध पार्किंग, तेज रफ्तार तथा रात्रि गश्ती की कमी के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही है. लेकिन पुलिस कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
