सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सेवा ठप, केवल गर्भवती महिलाओं की हो रही जांच

सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सेवा ठप, केवल गर्भवती महिलाओं की हो रही जांच

By RANA GAURI SHAN | December 18, 2025 10:30 PM

पीसीपीएनडीटी एक्ट की खामियों पर कार्रवाई के बजाय मरीजों पर गिरी गाज

नोटिस लगाकर सामान्य मरीजों की जांच बंद, लौटने को मजबूर हुए लोगमुंगेर. सदर अस्पताल में चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों की भारी कमी के कारण पहले से ही स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल बनी हुई है. अब अपने ही अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र के निबंधन व संचालन को लेकर अस्पताल प्रबंधन के रवैये ने मरीजों की परेशानियों को और बढ़ा दिया है. जांच सुविधाओं में सुधार करने के बजाय प्रबंधन ने सामान्य मरीजों के लिए अल्ट्रासाउंड जांच सेवा ही बंद कर दी है, जिससे इलाज के लिए आने वाले गरीब और जरूरतमंद मरीजों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

प्रभात खबर द्वारा सदर अस्पताल में संचालित अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र के पीसीपीएनडीटी एक्ट के नियमानुसार संचालित नहीं होने से संबंधित खबर प्रकाशित किए जाने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने जांच व्यवस्था को दुरुस्त करने के बजाय सामान्य मरीजों की अल्ट्रासाउंड जांच पर ही रोक लगा दी. वर्तमान में अस्पताल में केवल गर्भवती महिलाओं की अल्ट्रासाउंड जांच की जा रही है, जबकि अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों को यह सुविधा नहीं मिल पा रही है.

सामान्य मरीजों का अल्ट्रासाउंड बंद, केंद्र के बाहर लगा नोटिस

सदर अस्पताल के अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र के बाहर प्रबंधन की ओर से नोटिस चस्पा कर दिया गया है, जिसमें स्पष्ट रूप से लिखा है कि “यहां केवल गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड किया जाता है.” इसके चलते गुरुवार को कई सामान्य मरीज, जिनके लिए चिकित्सकों द्वारा अल्ट्रासाउंड जांच लिखी गयी थी, जांच केंद्र पर पहुंचे, लेकिन सेवा बंद होने के कारण उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा. कई मरीजों ने बताया कि बाहर निजी जांच केंद्रों में महंगे शुल्क के कारण वे जांच नहीं करा पा रहे हैं.

सुधार की जगह बढ़ी परेशानी

मालूम हो कि प्रभात खबर ने अपने 13 दिसंबर के अंक में यह मामला उठाया था कि सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत जिस चिकित्सक के नाम पर पंजीकृत है, वे करीब चार वर्ष पूर्व ही अस्पताल छोड़ चुके हैं. इसके बावजूद प्रबंधन ने न तो नये सिरे से निबंधन कराया, न ही नियमों के अनुरूप व्यवस्था दुरुस्त की. अब सुधार के स्थान पर सामान्य मरीजों की अल्ट्रासाउंड जांच ही बंद कर दी गयी है, जिससे अस्पताल की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था एक बार फिर उजागर हो गयी है.

कहते हैं प्रभारी अस्पताल उपाधीक्षक

इस संबंध में सदर अस्पताल के प्रभारी अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेश के अनुसार सामान्य मरीजों के लिए अल्ट्रासाउंड जांच बंद की गयी है. हालांकि गर्भवती महिलाओं व अस्पताल में भर्ती मरीजों की अल्ट्रासाउंड जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि आगे का निर्णय उच्च स्तर से निर्देश मिलने के बाद लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है