धरहरा रेलवे स्टेशन से चोरी के मोबाइल के साथ दो चोर गिरफ्तार
पड़ोसी विभूति शरण का पुत्र प्रणव कुमार भी चोरी की घटना में शामिल है.
जमालपुर जमालपुर- किऊल रेलखंड के धरहरा रेलवे स्टेशन से चोरी के मोबाइल के साथ दो चोरों को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया. पोस्ट इंचार्ज राजीव नयन ने बताया कि धरहरा रेलवे स्टेशन पर मोबाइल चोरी की सूचना मिल रही थी. जिसे देखते हुए सब इंस्पेक्टर जेआर मीणा के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई. जिसके द्वारा धरहरा रेलवे स्टेशन के पास छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान गेट नंबर 19 के पास एक युवक को संदिग्ध अवस्था में देखा गया. जो धरहरा थाना क्षेत्र के मुरारी मंडल का पुत्र प्रिंस कुमार उर्फ लुक्का है. पूछताछ में उसने बताया कि उसका पड़ोसी विभूति शरण का पुत्र प्रणव कुमार भी चोरी की घटना में शामिल है. जिसके बाद प्रणव कुमार की भी धरहरा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2 से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि दोनों के पास से चोरी का दो मोबाइल बरामद किया गया. विदित हो कि मंगलवार को भी आपीएफ द्वारा चोरी के मोबाइल के साथ जमालपुर स्टेशन से एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया था. जो फरीदपुर हरिजन टोला निवासी राजू साहू का पुत्र रवि साह था. जबकि इससे पहले सोमवार को जमालपुर के प्लेटफार्म संख्या दो से चोरी के मोबाइल के साथ मुजफ्फरपुर जिला के कांटी थाना अंतर्गत विष्णु देवपुर निवासी नरेश तिवारी के 38 वर्षीय पुत्र अविनाश कुमार को गिरफ्तार किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
