हृदय रोग से पीड़ित बालक समेत दो को डीआईईसी ने भेजा अहमदाबाद
मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत जिला स्वास्थ्य विभाग के डिस्ट्रिक अर्ली इंटरवेंशन सेंटर द्वारा हृदय रोग से पीड़ित एक बालक समेत दो को ऑपरेशन के लिए गुजरात के अहमदाबाद भेजा गया
मुंगेर. मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत जिला स्वास्थ्य विभाग के डिस्ट्रिक अर्ली इंटरवेंशन सेंटर द्वारा हृदय रोग से पीड़ित एक बालक समेत दो को ऑपरेशन के लिए गुजरात के अहमदाबाद भेजा गया. मंगलवार की सुबह एंबुलेंस से पटना भेजा गया. वहां से बच्चों को हवाई जहाज से अहमदाबाद भेजा जायेगा. रिजनल कार्यक्रम पदाधिकारी रूपनारायण शर्मा ने बताया कि मंगलवार को मुंगेर जिले से हृदय रोग से पीड़ित दो बच्चों को ऑपरेशन के लिए भेजा गया. जिसमें एक तारापुर प्रखंड के नौ वर्षीय बालक तथा दूसरी संग्रामपुर प्रखंड की 18 वर्षीय लड़की शामिल है. उन्होंने बताया कि पटना में काउंसलिंग के बाद गुजरात में दोनों बच्चों का पहले जांच होगी. उसके बाद ऑपरेशन किया जायेगा, जहां रहने और खाने का खर्च स्वास्थ्य विभाग देगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
