शहर के सभी वार्ड में लगेंगे दो-दो नये पियाऊ, जनवरी के अंत तक सभी सड़क व नाला का होगा निर्माण

निगम क्षेत्र में वर्तमान में 126 योजनाएं संचालित हैं.

By AMIT JHA | December 23, 2025 7:40 PM

– नगर निगम बोर्ड की बैठक में 16 प्रस्तावों पर हुई चर्चा, मिली स्वीकृति

मुंगेर

मुंगेर नगर निगम बोर्ड की बैठक मंगलवार को निगम कार्यालय के सभागार में हुयी. उसकी अध्यक्षता महापौर कुमकुम देवी ने की. बैठक में जहां शहर में निर्माणाधीन सड़क-नाला निर्माण का कार्य कर रहे संवेदकों को 31 जनवरी तक कार्य पूर्ण करने की स्वीकृति प्रदान की गयी. वही गर्मी के पूर्व सभी 45 वार्डों में दो-दो पियाऊ बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित के साथ ही उप नगर आयुक्त एवं वार्ड पार्षद मौजूद थे.

बोर्ड की बैठक में सभी वार्ड में दो-दो प्याऊ लगाने सहित, नगर निगम क्षेत्र में सड़क और नाला निर्माण का कार्य कर रहे संवेदकों को अवधि विस्तार देने सहित 16 प्रस्तावों पर सदस्यों ने चर्चा की. बैठक के दौरान पार्षदों ने मांग रखी कि जिन ठेकेदारों के कार्य अब तक अधूरे हैं, उन्हें एक माह का अतिरिक्त समय दिया जाए, ताकि वे अपने कार्यों को पूरा कर सकें. इस प्रस्ताव पर नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित ने कहा कि निगम क्षेत्र में वर्तमान में 126 योजनाएं संचालित हैं. जिस कारण सड़कों और नालियों की व्यापक खुदाई हो चुकी है. इससे आम जनता को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. पहले ही संवेदकों को समय विस्तार दिया जा चुका है. दैनिक सफाई कर्मियों को वर्दी दिए जाने पर नगर आयुक्त ने बताया कि टेंडर हुआ है सभी को वर्दी दिया जाएगा. सेवा पुस्तिका के बारे में बताया गया कि सशक्त के निर्णय पर सभी दैनिक मजदूरों का सेवा पुस्तिका खोला जा सकता है.

सीवरेज और नल जल कनेक्शन का उठाया मुद्दा

बैठक में

वार्ड पार्षद इशरत प्रवीण ने वार्ड में सीवरेज और नल जल के कनेक्शन से कई घरों के वंचित रहने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि जिस घर में पानी का कनेक्शन है वहां भी पानी का सप्लाई नहीं हो रहा है. नगर आयुक्त ने बताया कि इस संबंध में बुडको के एमडी से बातचीत की जा रही है. पार्षदों द्वारा लाइट का मुद्दा उठाए जाने पर सभी वार्ड में नए पोल का सर्वे एक सप्ताह में कराकर सभी नए पोल पर लाइट लगाने का निर्णय लिया गया. साथ ही पूरबसराय से मुमताज मार्केट तथा शास्त्री चौक से रेलवे स्टेशन तक सड़क किनारे पेवर्स ब्लॉक लगाने का निर्णय लिया गया.

कर्मचारियों को अंतर वेतन का भुगतान

सफाई कर्मचारियों को सातवां वेतन और अंतर वेतन भुगतान के बावत नगर आयुक्त ने बोर्ड को बताया कि पंचम वेतनमान के अंतर वेतन का भुगतान वार्ड वार किया जायेगा. वार्ड नंबर 1 से 5 तक के कर्मचारियों का अंतर वेतन रेडी है, इनको भुगतान के बाद 5 से 10 वार्ड इसी तरह पांच-पांच वार्ड करके सभी वार्ड के कर्मचारियों को अंतर वेतन का भुगतान किया जायेगा. निगम में कार्यरत 223 स्थायी कर्मचारियों को सातवां वेतन भुगतान के लिए विभाग को पत्र भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है