profilePicture

पागल बंदर के आतंक से परेशानी, पकड़ने की कोशिश नाकाम

पागल बंदर के आतंक से संग्रामपुर शहरवासी परेशान है. हर दिन बंदर किसी न किसी को काट कर घायल कर चुका है. अब तक एक दर्जन से अधिक लोगों को बंदर ने काट कर घायल कर दिया है

By DHIRAJ KUMAR | June 14, 2025 10:46 PM
पागल बंदर के आतंक से परेशानी, पकड़ने की कोशिश नाकाम

मुंगेर.

पागल बंदर के आतंक से संग्रामपुर शहरवासी परेशान है. हर दिन बंदर किसी न किसी को काट कर घायल कर चुका है. अब तक एक दर्जन से अधिक लोगों को बंदर ने काट कर घायल कर दिया है. शनिवार को भी पागल बंदर ने नगर के एक 8 वर्षीय बालक रौनक कुमार को काट कर घायल कर दिया. जबकि वन विभाग द्वारा पागल बंदर को पकड़ने की सभी कोशिशें नाकाम है. बताया जाता है कि वार्ड नंबर-8 निवासी राज कुमार मंडल का 8 वर्षीय पुत्र रौनक कुमार घर के सामने शनिवार को खेल रहा था. तभी पागल बंदर वहां पहुंचा और रौनक के घुटने के नीचे काटकर घायल कर दिया. परिजनों ने उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर इलाज के लिए ले गये. जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया. बताया जाता है कि बीते एक माह से संग्रामपुर नगर पंचायत सहित आसपास के क्षेत्रों में पागल बंदर का आतंक है और अब तक दर्जनों लोगों को काट कर घायल कर चुका है. नगर पंचायत के वार्ड संख्या-6 के पार्षद राजेश केसरी ने वन विभाग को इसकी सूचना भी दी थी. वन विभाग की टीम शुक्रवार को वार्ड संख्या-7 में एक छत पर पिंजरा लगाया, लेकिन बंदर उसमें फंसा नहीं. पागल बंदर द्वारा लगातार हो रहे हमलों से नगरवासियों में दहशत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version