मुंगेर महिला फुटबॉल टीम भागलपुर रवाना

टाउन क्लब मुंगेर महिला फुटबॉल टीम रविवार को भागलपुर के लिए रवाना हुई. टीम भागलपुर के मथुरापुर शिवनारायणपुर सुधीर प्रसाद राम मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेगी

By DHIRAJ KUMAR | December 14, 2025 7:37 PM

मुंगेर. टाउन क्लब मुंगेर महिला फुटबॉल टीम रविवार को भागलपुर के लिए रवाना हुई. टीम भागलपुर के मथुरापुर शिवनारायणपुर सुधीर प्रसाद राम मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेगी. पहला मैच मुंगेर का 16 दिसंबर को पिंकी गर्ल्स स्टार भागलपुर टीम के साथ होगी. खेल प्रवक्ता, महमूद आलम ने बताया कि टीम के कोच हैदर द्वारा खिलाड़ियों को विशेष तौर पर प्रशिक्षित किया गया है. फुटबॉल प्रेमी मो फैसल, फरमूद आलम, मो शोएब, मो जैनुल आबेदीन, उमेश प्रसाद सिंह, छोटेलाल, अशोक सिंह चौहान ने मुंगेर टीम के खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन कर जीत हासिल करने के लिए शुभकामनाएं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है