श्रद्धांजलि सभा शांति भोज का आयोजन, दी श्रद्धांजलि
दोनों भाइयों का ईमानदारी सादगी एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ किये गये काम को देश याद रखेगा.
मधेपुरा. सीबीआई के पूर्व संयुक्त निदेशक एन के सिंह एवं उनके छोटे भाई आईपीएस बंगाल के पुलिस महानिदेशक रहे बीके सिंह का निधन कुछ माह पहले दिल्ली आवास पर हो गया था. शनिवार को दोनों भाइयों का पैतृक आवास कुमारखंड में श्रद्धांजलि सभा शांति भोज का आयोजन किया. सभा में प्राचार्य रविंद्र कुमार रमन ने कहा कि दोनों भाइयों का ईमानदारी सादगी एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ किये गये काम को देश याद रखेगा. आदर्श आई केयर उदाकिशुनगंज के निदेशक डॉ संतोष कुमार ने कहा कि दोनों भाइयों का जीवन इलाके के लिए प्रेरणा स्रोत है. उन्हें सदैव ईमानदार अधिकारी के रूप में याद किया जाएगा. इंटक जिला अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि धारा पर ऐसे कर्तव्यनिष्ठ का बिरले अवतरन होता है. वह सदा हम लोगों को अपने कर्तव्य से याद दिलाते रहेंगे, जिन्होंने अपने कर्तव्य से एवं देश से बड़ा किसी को नहीं समझा. इस मौके पर उनके छोटे भाई भुषण सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, एवं , अजित कुमार सिंह एवं नंदकुमार सिंह, विश्वजीत सिंह, रोहित कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
