वाहन जांच के दौरान तेलिया तालाब के समीप पिस्टल के साथ तीन युवक गिरफ्तार
एक युवक के पास से एक देशी पिस्टल पुलिस ने बरामद किया.
लखीसराय व शेखपुरा जिला का रहने वाला है गिरफ्तार तीनों युवक मुंगेर मुफस्सिल थाना की पुलिस ने बुधवार की शाम तेलिया तालाब के समीप वाहन जांच के दौरान एक मोटर साइकिल पर सवार तीन युवकों को गिरफ्तार किया. जिसके पास से एक देशी पिस्टल पुलिस ने बरामद किया. गिरफ्तार युवकों में दो लखीसराय एवं एक युवक शेखपुरा जिला का रहने वाला है. जिससे पुलिस द्वारा गहन पूछताछ की जा रही है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार की शाम तेलिया तालाब के समीप राष्ट्रीय उच्च पथ-80 पर वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान सफियासराय की ओर से एक मोटर साइकिल पर सवार होकर तीन युवक आ रहा था. जिसे यातायात नियम के तहत रोका गया, लेकिन तीनों संदिग्ध दिखे से उसकी तालाशी ली गयी. जिसमें एक युवक के पास से एक देशी पिस्टल पुलिस ने बरामद किया. पुलिस ने मोटर साइकिल एवं दो मोबाइल जब्त कर लिया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवकों में लखीसराय जिले के नगर थाना क्षेत्र के विद्यापीठ चौक निवासी प्रमोद सिंह का पुत्र शिवम कुमार सिंह, कार्यानंद नगर निवासी त्रिपुरारी सिंह का पुत्र मुकुल आनंद एवं शेखपुरा जिला के जयरामपुर मोड़ थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर निवासी स्व. महेंद्र सिंह का पुत्र मुनचुन सिंह शामिल है. तीनों लखीसराय से तीनों हथियार के साथ बरियारपुर की ओर जा रहा था. तीनों से गहन पूछताछ की जा रही है कि कहां से हथियार लिया और हथियार लेकर कहां जा रहा था. किसी आपराधिक घटना को अंजाम तो नहीं देने जा रहा था. लखीसराय व शेखपुरा जिला पुलिस से संपर्क कर तीनों का पता किया जा रहा है कि कहीं तीनों का आपराधिक इतिहास तो नहीं है. तीनों गिरफ्तार युवकों को खिलाफ मुफस्सिल थाना में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
