बारिश के बावजूद सभा स्थल में जुटे रहे एनडीए के हजारों समर्थक

जमालपुर में सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को लगभग 250 करोड की लागत से बनने वाले मदर डेयरी के मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट के शिलान्यास के बाद एक जनसंवाद का आयोजन जमालपुर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के मैदान में किया गया

By AMIT JHA | October 4, 2025 10:54 PM

जमालपुर. जमालपुर में सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को लगभग 250 करोड की लागत से बनने वाले मदर डेयरी के मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट के शिलान्यास के बाद एक जनसंवाद का आयोजन जमालपुर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के मैदान में किया गया. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई थी. इस दौरान सभा स्थल पर पहुंचने वाले लोगों के दोहरी जांच की व्यवस्था की गई थी.

जनसंवाद स्थल तक समर्थकों के पहुंचने के एकमात्र प्रवेश द्वार की व्यवस्था थी. जहां पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी की प्रति नियुक्ति की गई थी. जहां प्रत्येक व्यक्ति को दोहरी जांच से गुजरना पड़ रहा था. प्रवेश द्वार पर लोगों को पहले डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर से गुजारा गया. जिसके बाद सुरक्षा कर्मी हैंडहेल्ड मेटल डिटेक्टर की सहायता से प्रवेश करने वाले लोगों की जांच करते रहे. जैसे ही मुख्यमंत्री का काफिला बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण परिसर पहुंचा. सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया. हाल यह था कि 11:00 बजे के पहले से सभा स्थल तक लोगों के पहुंचने का सिलसिला आरंभ हो गया था. कई बार बारिश होने के बावजूद समर्थकों के उत्साह में कमी नहीं आई थी. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं में उत्सवी माहौल बना हुआ था. 11:00 बजे के पहले से ही महिलाओं के जत्था को सक्रिय देखा गया.

सभा स्थल पर अलग-अलग विभागों के लगाए गए थे 14 स्टॉल

सभा स्थल के मंच के पूर्व की ओर अलग-अलग विभागों के 14 स्टाॅल लगाये गये थे. जहां विभागीय प्रतिनिधि मौजूद थे. इन विभागों में पथ निर्माण, जल संसाधन, खेल, कला, संस्कृति एवं युवा, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, समेकित बाल विकास परियोजना, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, पशुपालन मत्स्य, समाज कल्याण, खाद्य एवं आपूर्ति, गृह, उद्योग, श्रम संसाधन, ऊर्जा और जीविका स्वयं सहायता समूह के स्टाल लगाए गए थे. गृह विभाग में उपस्थित महिला कांस्टेबल अपने हाथों में तख्तियां ले रखी थी. जिस पर लिखा था मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हार्दिक अभिनंदन, भत्ता बढ़ोतरी से खुशियां हुई मेहरबान, गृह रक्षों के परिवार की राहें हुई आसान और भत्ता बढ़ाकर ग्रह रक्षों के आंखों में उम्मीद जगाई आपके फैसले से ग्रह रक्षों के परिवार को नई राह दिखाई.

अपराह्न 3:28 बजे से 4:30 बजे तक सभा स्थल पर रहे मुख्यमंत्री

कार्यक्रम में परिवर्तन के कारण मुख्यमंत्री का आगमन सड़क मार्ग से हुआ और उनका काफिला अपराह्न 3:12 बजे बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण परिसर पहुंचा. जहां उन्होंने 3:18 बजे वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट का शिलान्यास किया. इसके बाद 3:28 बजे मुख्यमंत्री जेएसए ग्राउंड स्थित सभा स्थल पहुंचे. उनके सभा स्थल पहुंचने पर ढोल मजीरे के साथ उनके काफिले का स्वागत किया गया. उन्होंने अन्य आगत अतिथियों के साथ मिलकर 3:35 बजे संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है