एलआइसी अभिकर्ता के घर सहित तीन स्थानों पर चोरों ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम
घटना में बड़ी दरियापुर में एक ई-रिक्शा की बैटरी चोरी करने का प्रयास किया गया.
जमालपुर जमालपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग तीन इलाकों में चोरी की घटना से क्षेत्रवासी स्तब्ध हैं. चोरों ने एक एलआइसी अभिकर्ता के बंद घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. जबकि दाे अन्य घटनाओं में भी चोरों ने पूरी चतुराई से हाथ साफ किया. इन तीन घटनाओं में चोरों ने लाखों रुपये मूल्य के समानों की चोरी की. वहीं पुलिस आवेदन मिलने पर कार्रवाई की बात कह रही है. जानकारी के अनुसार थाना परिसर के पीछे बड़ी दरियापुर निवासी एलआइसी अभिकर्ता उत्तम कुमार घोष के घर चोरी हुई. जहां बंद कमरे का ताला तोड़कर चोरों ने बाइक, लैपटॉप और टीवी की चोरी कर ली. वहीं दूसरी घटना दौलतपुर निवासी कमला देवी के घर हुई. जहां चोरों ने गैस सिलेंडर सहित कई सामान की चोरी की. तीसरी घटना पंचमुखी निवासी दिलीप कुमार के चाय दुकान में घटित हुई. चोरों ने दुकान की सामग्रियों के साथ दुकान में रखे नगदी की चोरी की. वहीं अन्य घटना में बड़ी दरियापुर में एक ई-रिक्शा की बैटरी चोरी करने का प्रयास किया गया. जहां पुलिस गश्ती को देखकर चोर भाग खड़ा हुआ. चोरी की इन घटनाओं में पीड़ितों ने मौखिक रूप से जमालपुर पुलिस को सूचना दी गई है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि चोरी मामले में अबतक किसी भी व्यक्ति द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. वैसे मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
