वोटर अधिकार यात्रा के दौरान सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम
शुक्रवार की सुबह चुआबाग बजरंगबली स्थान से यात्रा होगी शुरू
मुंगेर. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. यात्रा वाले मार्ग पर प्वाइंट चिह्नित कर दंडाधिकारी के नेतृत्व में सुरक्षा बल तैनात रहेंगे. जबकि चिह्नित घरों की छत पर भी सुरक्षा का इंतजाम किया जायेगा. डीएम निखिल धनराज ने बताया कि राहुल गांधी की यात्रा को लेकर प्रोटोकॉल के तहत सभी व्यवस्था प्रशासनिक स्तर पर की गयी है. गुरुवार शाम करीब 7:30 बजे राहुल गांधी हेमजापुर पहुंचेंगे, जहां पर आधे घंटे का उनका कार्यक्रम है. वहां से वे हसनगंज लाल खां के समीप किये गये आवासन व्यवस्था में रुकेंगे. वहां की पूरी व्यवस्था कार्यक्रम के आयोजक की है, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर वहां की सुरक्षा और रूट में बैरिकेडिंग की व्यवस्था प्रशासनिक स्तर पर की जायेगी. वहां पर वे रात्रि विश्राम करेंगे. मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम, फायर ब्रिगेड टीम व अन्य व्यवस्था की गयी है. शुक्रवार की सुबह चुआबाग बजरंगबली स्थान से उनकी यात्रा शुरू होगी. इसको लेकर वहां पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा. घरों को चिह्नित किया गया है, जिसकी छत पर पुलिस बलों को तैनात किया जायेगा. यात्रा वाले मार्ग पर चिह्नित प्वाइंट पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस जवानों को तैनात किया जायेगा, जबकि पुलिस गश्ती की विशेष व्यवस्था की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
