फाइनल स्टेज में है अमृत भारत स्टेशन योजना के पहले चरण का काम
मीडिया टूर के दौरान रेल अधिकारियों ने दी सुविधा, संरक्षा व सुरक्षा की जानकारीपहल. मीडिया टूर के दौरान रेल अधिकारियों ने दी सुविधा, संरक्षा व सुरक्षा की जानकारी
जमालपुर. मालदा रेल मंडल की पहल पर मंगलवार को जमालपुर स्टेशन पर चल रहे अमृत भारत स्टेशन योजना के कार्यों की जानकारी मीडिया कर्मियों को उपलब्ध करायी गयी. इसके लिए मीडिया टूर का आयोजन किया गया. इस दौरान मीडिया कर्मियों को रेल यात्रियों की सुविधा, संरक्षा और सुरक्षा की जानकारी दी गयी.
पैसेंजर एमेनिटी से जुड़े कई कार्यों को कर लिया गया है पूर्ण
कार्यकारी स्टेशन प्रबंधक मनोरंजन कुमार ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के पहले चरण का काम अंतिम स्टेज में है. इस दौरान कॉमर्शियल बिल्डिंग का निर्माण, वाहन स्टैंड, पार्क और शौचालय, स्टेशन भवन के फसाड, वीआईपी लॉन्ज, वेटिंग हॉल, प्लेटफार्म संख्या दो और तीन पर टॉयलेट, लिफ्ट, वाटर कूलर, डिजिटल व्हाइट बोर्ड और वॉल टीवी की स्थापना कर ली गयी है. इसके बाद स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के दूसरे चरण का कार्य आरंभ होगा.
रेलखंड पर सुरक्षा व संरक्षा को लेकर उठाये गये कई कदम
पीडब्ल्यूआइ ब्रज गोपाल ने संरक्षण संबंधी विषयों की जानकारी दी. बताया कि जमालपुर से लेकर किऊल के आउटर सिग्नल समीप तक पुरानी पटरी को हटाकर नयी पटरी बिछायी गयी है. इस रेलखंड पर नये पॉइंट्स लगाये गये हैं, जो दुर्घटना की आशंका को कम करेगा. इसके साथ ही जमालपुर से किऊल के आउटर सिग्नल तक, जहां तक मालदा रेल मंडल का क्षेत्राधिकार है. उसमें 52 किलोग्राम की पटरी को हटाकर 60 किलोग्राम रेल पटरी लगायी गयी है. अप लाइन पर यह काम लगभग पूरा हो चुका है. जबकि डाउन लाइन पर अभयपुर से जमालपुर तक यह कार्य संपन्न हुआ है.
इसी सप्ताह 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज का होगा शिलान्यास
गति शक्ति के जमालपुर इंजीनियर कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि स्टेशन के प्रथम श्रेणी महिला व पुरुष वेटिंग हॉल को वातानुकूलित कर दिया गया है. सेकंड क्लास वेटिंग रूम का काम भी संपन्न हो चुका है. पे एंड यूज टॉयलेट का निर्माण कार्य कर लिया गया है. स्टेशन भवन में योगासन की प्रतिकृति अंकित कर दी गयी है. रिजर्वेशन काउंटर क्षेत्र को विकसित किया जा रहा है. पार्किंग एरिया का काम चल रहा है. अबतक तीन लिफ्ट और दो एस्कलेटर लगाये गये हैं. उन्होंने बताया कि कॉमर्शियल बिल्डिंग में एक एस्कलेटर लगाया गया है. जबकि फुट ओवर ब्रिज से रैंप कॉमर्शियल बिल्डिंग तक जोड़ा जाएगा. 12 मीटर फुट ओवर ब्रिज का फाउंडेशन कार्य इसी सप्ताह आरंभ हो जाएगा. इस फुट ओवर ब्रिज की कनेक्टिविटी ईस्ट कॉलोनी से भी रहेगी. उन्होंने बताया कि कॉमर्शियल बिल्डिंग में बने 20 केबिन का ऑप्शन निकल जाएगा. मौके पर स्टेशन मास्टर राजीव कुमार, सीएमआई संजीव कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
