25 मई तक मौसम रहेगा मेहरबान, बारिश की संभावनाओं के बीच गर्मी से मिलेगी राहत

मंगलवार को जिले का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा.

By AMIT JHA | May 20, 2025 7:43 PM

– 21 से 25 मई के बीच 36 से 39 डिग्री सेल्सियस रहेगा अधिकतम तापमान मुंगेर

बेतहासा गर्मी और उमस के बीच पिछले दो दिनों से आसमान में छाये बादल और दक्षिण पूरबा हवाओं ने लोगों को गर्मी से राहत दी है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार 25 मई तक मौसम का मिजाज ऐसे ही नरम रहेगा. जबकि बारिश की संभावनाओं के बीच लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.

मंगलवार को भी सुबह से ही मौसम काफी मेहरबान नजर आया. आसमान में छाये हल्के बादल और ठंडी हवाओं के कारण लोगों को खुशनुमा सुबह मिला. हलांकि दोपहर बाद हल्की धूप निकलने और उमस के कारण लोगों को गर्मी ने परेशान किया, लेकिन इस बीच 15 किलोमीटर प्रति घंंटे की रफ्तार से चल रहे दक्षिण पूरबा हवा के कारण लोगों को राहत भी मिली. जबकि शाम 4 बजे के बाद अचानक दोबारा मौसम बदल गया और आसमान में बादल के साथ हवाएं भी तेज हो गयी. जिससे शहर का मौसम और खुशनुमा बन गया. जबकि शाम के समय बाजारों में भी अधिक भीड़ देखने को मिली. मंगलवार को जिले का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा.

25 मई तक मौसम रहेगा मेहरबान

कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम एडवाइजरी के अनुसार 25 मई तक शहर का मौसम यूं ही मेहरबान रहेगा. जिससे 25 मई तक जहां जिले का अधिकतम तापमान 36 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. वहीं न्यूनतम तापमान 24 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान जिले के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है. जबकि 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दक्षिण पूरबा हवा चलेगी. जो गर्मी से राहत देगी. साथ ही 25 मई तक सापेक्ष आद्रता 80 से 90 प्रतिशत तक रहेगी. हलांकि दोपहर में सापेक्ष आद्रता 30 से 35 प्रतिशत तक रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है