धोखाधड़ी के शिकार लाभुक ने ऋण दिलाने वाले ठग को बनाया बंधक
धरहरा थाना क्षेत्र के फुल्का खिरोधरपुर गांव में फर्जी तरीके से लोन दिलाकर लाभुकों से धोखाधड़ी की गयी.
धरहरा. धरहरा थाना क्षेत्र के फुल्का खिरोधरपुर गांव में फर्जी तरीके से लोन दिलाकर लाभुकों से धोखाधड़ी की गयी. सोमवार को धोखाधड़ी करने वाले एक ठग को लाभुकों ने ग्रामीणों के सहयोग से बंधक बनाया और आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जाता है कि सफियाबाद थाना क्षेत्र के हसनगंज निवासी नवीन कुमार शर्मा ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीणों को लोन दिलवाने के नाम पर धोखाधड़ी करता है. धोखाधड़ी के शिकार हुए दीपक ठाकुर, वकील मंडल, गौतम पंडित ने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया से लोन पास करवाया गया था. लेकिन कितनी रकम लोन के रूप में पास की गयी कि हमलोग को जानकारी ही नहीं है. जब रमेश शर्मा गांव पहुंचा और लोन की राशि के एवज में पैसे की मांग करने लगा. तब हमलोग ऋण दिलाने वाले रमेश शर्मा को बंधक बनाया और पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद धरहरा थाना की पुलिस पहुंची और आरोपित को हिरासत में ले लिया. रमेश के पास से करीब दो दर्जन से अधिक एटीएम कार्ड पाया गया है. इधर धरहरा थानाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार पाठक ने बताया कि इस मामले में आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. पुलिस पुछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
