न शासी निकाय की हुई बैठक, न अध्यक्ष व सचिव के लिये हुआ चुनाव, विश्वविद्यालय ने कर दी घोषणा

बैठक व चुनाव नहीं होने के कारण कॉलेज द्वारा प्रोसेडिंग भी नहीं भेजी गयी.

By AMIT JHA | November 13, 2025 6:02 PM

मुंगेर

मुंगेर विश्वविद्यालय में इन दिनों कई मामले सवालों के घेरे में आ रहे हैं. जिसे लेकर चर्चाएं भी जोरों पर है. एमयू ने अपने एक संबद्ध कॉलेज में बिना शासी निकास की बैठक के ही अध्यक्ष व सचिव पद के लिये अधिसूचना जारी कर दी है. एमयू के खगड़िया जिला स्थित संबद्ध महाविद्यालय एमएस कॉलेज, अलौली के लिये विश्वविद्यालय द्वारा 16 अक्तूबर को एक अधिसूचना जारी की गयी. जिसमें विश्वविद्यालय द्वारा एमएस कॉलेज, अलौली सोनीहार के शासी निकाय के लिये अध्यक्ष व सचिव का मनोनयन कर दिया गया है. जिसमें विश्वविद्यालय के डीएसडब्लूय प्रो महेश्वर मिश्रा को अध्यक्ष, डोनर मेंबर शकुंतला देवी को सचिव बनाया गया है. इसके अतिरिक्त क्षेत्र के एमएलसी संजीव कुमार सिंह, एसडीओ खगड़िया, कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ अर्जुन साह, शिक्षक प्रतिनिधि सतीश प्रसरा सिंह तथा शिक्षाविद्ध भरत सिंह जोशी को सदस्य बनाया गया है.

न शासी निकाय की हुयी बैठक, न अध्यक्ष व सचिव का चुनाव

नियमानुसार किसी भी संबद्ध कॉलेज में शासी निकाय के गठन के बाद उसके अध्यक्ष व सचिव पद के लिये पहले शासी निकाय की बैठक होती है. जिसमें चुनाव के जरीय निकाय के सदस्य अध्यक्ष व सचिव का चयन करते हैं. जिसका प्रोसेडिंग कॉलेज द्वारा विश्वविद्यालय को भेजा जाता है. जिसके बाद विश्वविद्यालय द्वारा उसकी अधिसूचना जारी की जाती है, लेकिन कॉलेज में न तो शासी निकाय की बैठक हुयी और न ही अध्यक्ष व सचिव पद के लिये चुनाव हुआ. जबकि बैठक व चुनाव नहीं होने के कारण कॉलेज द्वारा प्रोसेडिंग भी नहीं भेजी गयी. इसके बावजूद विश्वविद्यालय द्वारा कॉलेज के लिये अध्यक्ष व सचिव सहित शासी निकाय के लिये सदस्यों का चयन कर इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी.

कहते हैं कुलसचिव

कुलसचिव प्रो घन्श्याम राय ने बताया कि सरकार द्वारा 2014-17 के राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र मांगा जा रहा था, लेकिन कॉलेज के शासी निकाय द्वारा न तो राशि का व्यय किया गया था और न ही कॉलेज के लिये अध्यक्ष व सचिव का चयन किया गया था. जिसे लेकर कुलपति द्वारा राशि के खर्च और सरकार को उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के लिये अध्यक्ष व सचिव का चयन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है