9 ट्रक पर 49 टन माल लोड़ कर कराया गया स्पैन लोड टेस्ट
पांच सदस्यीय टीम ने किया स्पैन लोड टेस्ट
सर्दी में हुई थी जांच, अब गर्मी में हो रही जांच
7 जून को होगा बेगुसराय की तरफ स्पैन लोड टेस्ट
पुल का भार क्षमता है 40 टन
एनएचएआइ की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, मुंगेर श्रीकृष्ण सेतु को 40 टन भार सहने की क्षमता है. जबकि पुल के दोनों ओर बने एप्रोच पथ का भार क्षमता 55 टन है. टीम अपने जांच के दौरान इस भार को पुल व एप्रोच पथ पर विभिन्न स्थानों पर 9 ट्रकों का परिचालन करवा कर यह सुनिश्चित किया कि पुल कितना भार सहने में सक्षम है.नीतीश कुमार, सहायक अभियंता सह प्रोजेक्ट इंचार्ज, एनएचएआइ
रेलवे ने ओवरलोड वाहनों के परिचालन पर जतायी थी आपत्ति
रेलवे के अभियंताओं ने सड़क पुल पर ओवर लोड वाहनों के चलने से स्पैन पर मंडरा रहे खतरों से फरवरी 2023 में आगाह किया था. पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर डिवीजन के एक रेलवे अभियंता ने बताया कि जब रेलवे अभियंत्रण विभाग की टीम ने फरवरी 2023 में पुल की जांच की थी तो पाया कि सड़क पुल की क्षमता मात्र 20 टन भार वाले वाहनों के परिचालन की है. इसके बाद पूर्व मध्य रेल हाजीपुर ने जिला प्रशासन को पत्र भेजा था. इसमें अनुरोध किया गया था कि पुल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस पुल पर ओवरलोड वाहन के परिचालन को रोका जाये. नहीं तो रेल पुल पर ट्रेन का परिचालन कभी भी बंद हो सकता है. इसे लेकर रेलवे अभियंत्रण विभाग ने कई बार केंद्र व राज्य स्तर पर इसको लेकर पत्र लिखा था, जिसके बाद यह मामला काफी सुर्खियों में बना रहा. कई बार पुल पर 20 टन से अधिक भार क्षमता वाले वाहनों के परिचालन को रोकने के लिए लोहे का गाटर देकर बैरियर भी लगाया था, लेकिन हर बार उसे तोड़ दिया गया है. जांच पूरी हो जाने के बाद इस विवाद पर विराम लग जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है