एक पत्र अभिभावक के नाम लेख प्रतियोगिता में छात्राओं ने बताया स्वच्छता का महत्व

बीआर महिला कॉलेज में मंगलवार को एनएसएस इकाई और आईटीसी मिशन सुनहरा कल की ओर से संयुक्त रूप से स्वच्छोत्सव 'स्वच्छता ही सेवा' कार्यक्रम के तहत एक पत्र अभिभावक के नाम लेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

By AMIT JHA | September 23, 2025 6:02 PM

मुंगेर. बीआर महिला कॉलेज में मंगलवार को एनएसएस इकाई और आईटीसी मिशन सुनहरा कल की ओर से संयुक्त रूप से स्वच्छोत्सव ”स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम के तहत एक पत्र अभिभावक के नाम लेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें छात्राओं ने पत्र के माध्यम से स्वच्छता के महत्व को दर्शाया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य प्रो निर्मला कुमारी ने की. कॉलेज की एनएसएस पीओ डॉ वंदना कुमारी ने बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. एक पत्र अभिभावक के नाम लेख प्रतियोगिता में कॉलेज एनएसएस इकाई की 40 से अधिक स्वयंसेविकाओं ने भाग लिया. प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य अभिभावक को स्वच्छता के बारे में बताना, कचरा प्रबंधन के संबंध में उनको अवगत कराना, स्वच्छता अपनाकर किस प्रकार हम और हमारा समाज स्वस्थ एवं खुशहाल बन सकता है. इससे परिचित कराना है. इस कार्यक्रम के माध्यम से” स्वच्छता ही सेवा है”””” का संकल्प छात्र-छात्राएं स्वयं भी लें और अपने अभिभावक को भी लेने के लिए प्रेरित करें. एनएसएस पीओ ने बताया कि प्रतियोगिता में चयनित प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागी को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा. परिणाम की घोषणा 25 सितंबर को की जाएगी. मौके पर डॉ वैशाली आनंद, रूपेश कुमार, ऋषभ आनंद, नीलम कुमारी, मनोज कुमार छात्रा ईशा, अनुप्रिया, साजिया परवीन, स्वाति मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है