एसपी ने आधा दर्जन थानाध्यक्षों को किया इधर से उधर
स्थानांतरित थानाध्यक्षों को 24 घंटे के अंदर अपने नवनियुक्त थानों में योगदान देकर योगदान प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश
मुंगेर. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने विधि व्यवस्था के मद्देनजर जिले के आधा दर्जन थानाध्यक्षों को इधर से उधर किया है. इसको लेकर स्थानांतरण आदेश भी बुधवार की देर शाम जारी कर दिया गया और स्थानांतरित थानाध्यक्षों को 24 घंटे के अंदर अपने नवनियुक्त थानों में योगदान देकर योगदान प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा गया है. एसपी ने जमालपुर शहर के दोनों थानाध्यक्षों का तबादला कर दिया है. जमालपुर आदर्श थाना के थानाध्यक्ष राजेश कुमार- 2 का तबादला जहां साइबर थाना मुंगेर कर दिया गया है. वहीं ईस्ट कॉलोनी थानाध्यक्ष संजीत कुमार को गंगटा थाना का नया थानाध्यक्ष बनाया गया. जबकि संग्रामपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार झा को जमालपुर आदर्श थाना का नया थानाध्यक्ष बनाया है. वहीं साइबर थाना में तैनात राजेश कुमार-1 को ईस्ट कॉलोनी थाना के थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. गंगटा थानाध्यक्ष राहुल कुमार को हटाते हुए बरियारपुर थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. जबकि बरियारपुर थानाध्यक्ष वीरभद्र सिंह को संग्रामपुर थाना का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
