फोल्डिंग डिवाइडर में लोहे की क्लिप लगा रहे संवेदक के कर्मी को दुकानदार ने पीटा

दुकानदार ने अपने दुकान के सामने फोल्डिंग डिवाइडर में क्लिप लगाने से मना किया

By BIRENDRA KUMAR SING | May 9, 2025 8:15 PM

मुंगेर फोल्डिंग डिवाइडर को सुरक्षित करने के लिए नगर निगम की ओर से तैनात संवेदक के कर्मी को चौक बाजार के समीप एक दुकानदार ने जमकर पिटाई कर दी. जिसमें कर्मी का सर फट गया. जिसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. पीड़ित कर्मी ने कोतवाली थाना में लिखित शिकायत दिया है. बताया जाता है कि नगर निगम शहर के मुख्य बाजार में लगे फोल्डिंग डिवाइडर में लोहे की पट्टी लगा कर सड़क में लोहे का किल लगा कर मजबूत करने का काम किया जा रहा है. ताकि फोल्डिंग डिवाइडर को इधर-उधर कोई नहीं कर सके. शुक्रवार को संवेदक के कर्मी सोनू कुमार मिस्त्री के रूप में इस कार्य को कर रहा था. इसी दौरान चौक बाजार के समीप एक दुकानदार ने अपने दुकान के सामने फोल्डिंग डिवाइडर में क्लिप लगाने से मना किया. लेकिन कर्मी क्लिप लगाने का काम करता रहा. तभी दुकानदार आया और उसके साथ मारपीट करने लगा. लोहे की रड से मार कर उसका सर फोड़ दिया. जिसे लेकर सहकर्मी सदर अस्पताल पहुंचे. जहां उसका इलाज किया गया. पीड़ित ने कोतवाली थाना में लिखित शिकायत थाना में किया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है