जिला फुटबॉल लीग : क्वालिफाई राउंड के अंक पर मिलेगा लीग मैच में खेलने का मौका
मुंगेर जिला फुटबाल संघ की अहम बैठक शनिवार को पोलो मैदान में हुई. इसकी अध्यक्षता संघ के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार ने की.
मुंगेर. मुंगेर जिला फुटबाल संघ की अहम बैठक शनिवार को पोलो मैदान में हुई. इसकी अध्यक्षता संघ के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार ने की. बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में फुटबॉल की लोकप्रियता बढ़ाने का निर्णय लिया गया, जबकि जिला लीग खेलने के लिए पहली बार टीम को क्वालिफाई राउंड में बेहतर अंक प्राप्त करना होगा. इतना ही नहीं लीग मैच खिलवाने वाले रेफरी को भी कुपर टेस्ट से गुजरना होगा. बैठक में बताया गया कि मुंगेर जिला फुटबॉल लीग सत्र 2026-27 का चार पूल में मैच कराया जायेगा, जिसमें लगभग 32 टीमों के भाग लेने की संभावना है. सभी टीमों को क्वालीफाई राउंड का मैच खेलना होगा. जो टीम अच्छे अंक लाकर क्वालीफाई करेगी, उनको फाइनल राउंड का सेंट्रल रजिस्ट्रेशन सिस्टम के तहत रजिस्ट्रेशन करा कर लीग मैच में खेलने का मौका दिया जायेगा. क्वालिफाई राउंड का सभी मैच ग्रामीण क्षेत्र के मैदानों में खेला जायेगा, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे फुटबॉल के तरफ आकर्षित हो सके, जबकि फाइनल राउंड का मैच पोलो मैदान और शीतलपुर मैदान में खेला जायेगा. बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार विजेता एवं उपविजेता टीम को नगद अवॉर्ड भी दिया जायेगा. बताया गया कि इस बार मुंगेर जिला फुटबॉल लीग में अंडर 14 जूनियर बच्चों का भी लीग मैच कराया जायेगा, जिसके रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2026 रखा गया है. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि मुंगेर जिला के बाहर के खिलाड़ी एक क्लब से मात्र दो ही खिलाड़ी खेल सकते हैं, जबकि यह भी निर्णय लिया गया है कि जिला लीग मैच खिलवाने वाले रेफरी को भी इस बार कुपर टेस्ट देना होगा. बैठक में फुटबाल संघ जिला उपाध्यक्ष पूर्वेंदू नारायण सिंह, सचिव भवेश कुमार, उमाशंकर सिंह, राजेश पासवान, अनिल कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार, मो फार्मूद आलम, महताब आलम, मुकेश कुमार उर्फ मुखिया जी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
