जातिवाद को ठुकरा कर विकासवाद को चुन चुकी है बिहार की जनता : संजीव
जातिवाद को ठुकरा कर विकासवाद को चुन चुकी है बिहार की जनता : संजीव
मुंगेर. भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजीव मंडल ने कहा कि पहले की तुलना में एनडीए सरकार के प्रति जनता का विश्वास और अधिक मजबूत हुआ है. बिहार की जनता जातिवाद को ठुकरा कर विकासवाद को चुन चुकी है. वे मंगलवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में ऊपर से लेकर नीचे तक आंतरिक विवाद गहरा गया है, जो अब खुल कर सामने आ रहा है. पहले राजद सुप्रीमो ने अपने ही बड़े बेटे पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव को पार्टी से अलग कर दिया और तेज प्रताप खुद स्वतंत्र रूप से चुनावी मैदान में उतरने का फैसला कर लिया है. मुंगेर राजद जिलाध्यक्ष व प्रधान महासचिव ने पद व प्राथमिकी सदस्यता से इस्तीफा दिया. लेकिन इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ. लेकिन इस घटना ने राजद के विवादों को स्पष्ट कर दिया. ऐसी स्थिति में बिहार की जनता अब विकास को चुनाव का मुख्य मुद्दा बना चुकी है. उन्होंने कहा कि विपक्ष लोगों को भटकाने का काम कर रही है. तरह-तरह के भ्रम समाज में फैलाने का काम किया जा रहा. वहीं एनडीए गठबंधन सिर्फ और सिर्फ विकास, विकास, विकास और विकासवाद को प्राथमिकता दे रहे हैं. जिसका लाभ एनडीए को चुनाव में मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
