सेवा के आदर्श को प्रोत्साहित करना ही रोटरी क्लब का मुख्य उद्देश्य : नम्रता

केसी सुरेंद्र बाबू पार्क में जिलाधिकारी, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर व जिलाध्यक्ष ने किया पौधरोपण

By BIRENDRA KUMAR SING | November 27, 2025 11:16 PM

मुंगेर. रोटरी क्लब ऑफ मुंगेर सिटी की मजबूती व सामाजिक कार्यों को बढ़ावा देने के लिए शहर के बेलन बाजार स्थित सामाजिक संगठन सशक्त फाउंडेशन कार्यालय परिसर में एक विशेष बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रोटेरियन गौरव शर्मा ने की. मुख्य अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन नम्रता मौजूद थी. बैठक उपरांत केसी सुरेंद्र बाबू पार्क में जिलाधिकारी निखिल धनराज, मुख्य अतिथि सहित अन्य रोटेरियन ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने कहा कि रोटरी क्लब का मुख्य उद्देश्य सेवा के आदर्श को प्रोत्साहित करना है. इसमें मानवीय सेवा प्रदान करना, उच्च नैतिक मानकों को बढ़ावा देना और विश्व सद्भावना और शांति को आगे बढ़ाना शामिल है. रोटरी क्लब कई क्षेत्रों काम करती है. पोलियो उन्मूलन, बुनियादी शिक्षा और साक्षरता दर को आगे बढ़ाने काम है. यह संगठन जाति, लिंग, पंथ या राजनीतिक विचारधारा के भेदभाव के बिना सामाजिक क्षेत्र के लिए काम करती है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि वास्तविक समस्याओं का समाधान करने के लिए सच्ची प्रतिबद्धता और दूरदर्शिता की आवश्यकता होती है. वर्षों से रोटरी के कर्मठ कार्यकर्ता अपने जुनून, ऊर्जा और बुद्धिमत्ता का उपयोग स्थायी परियोजनाओं को पूरा करते है. साक्षरता और शांति से लेकर जल और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम कर रहे है. मौके पर रोटरी क्लब के फाउंडर जिलाध्यक्ष निरंजन शर्मा, शिवकुमार रूंगठा, सचिव कुमार गौतम, कोषाध्यक्ष कुमार मनोज, डॉ पंकज, ऋषभ मिश्रा, राजेश गुप्ता, तुषार, यतिंद्र नाथ भवानी, सेतु सिंह, मुकेश सिंह, चंचल जालान, शशि कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है