देर रात तक जमालपुर की दुर्गा प्रतिमाओं का होता रहा विसर्जन
रेल नगरी जमालपुर में बसंत नवरात्रि को लेकर स्थापित विभिन्न पूजा समितियां की दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन शोभायात्रा मंगलवार की देर रात तक निकलती रही.
जमालपुर. रेल नगरी जमालपुर में बसंत नवरात्रि को लेकर स्थापित विभिन्न पूजा समितियां की दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन शोभायात्रा मंगलवार की देर रात तक निकलती रही. यहां की विशेषता रही कि जमालपुर से लगभग 8 किलोमीटर दूर मुंगेर स्थित गंगा घाट पर मूर्तियों का विसर्जन किया जाता है. जिसके लिए ट्रॉली पर माता की प्रतिमा की विसर्जन शोभायात्रा निकाली जाती है. इस क्रम में प्रतिमाओं के दर्शन को लेकर जुबली वेल चौक पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. जमालपुर में बनने वाली सभी प्रतिमाओं का विसर्जन शोभायात्रा निकल जाती है और जुबली वेल चौक पर सभी प्रतिमाओं को पंक्तिबद्ध किया जाता है. न केवल जमालपुर के पश्चिमी, बल्कि ईस्ट कॉलोनी क्षेत्र में नया गांव में बसंती नवरात्रि के दौरान प्रतिमा स्थापित की जाती है. प्रतिमाओं का विसर्जन जुलूस जब जुबली बेल चौक पहुंची, तो महावीर मंदिर में सभी प्रतिमाओं की आरती की गयी. इस दौरान जमालपुर थाना पुलिय जुबली बेल चौक के अतिरिक्त विसर्जन शोभायात्रा मार्ग में लगातार गश्ती करती रही. जबकि सभी चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. विसर्जन शोभायात्रा जुबली वेल पहुंचने के दौरान जमालपुर में विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गयी थी. जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. बताया गया कि प्रतिमाओं की विसर्जन ट्रॉली ऊंची होती है. ऐसे में ट्रॉली बिजली के तारों के संपर्क में आ सकती है. जिसे लेकर विद्युत विभाग ने एतियात के तौर पर विद्युत आपूर्ति बदं कर दी. हालांकि प्रतिमा विसर्जन के लिए प्रतिमाओं के जुबली वेल से आगे बढ़ने के बाद विद्युत आपूर्ति दोबारा बहाल कर दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
