48 लाख की लागत से बनेगा भीमबांध में प्रवेश द्वार
विदित हो कि भीमबांध वन्यजीव अभ्यारण जिले में हवेली खड़गपुर वन प्रक्षेत्र में स्थित है.
मुंगेर- वन्यप्राणियों की सुरक्षा, संरक्षण एवं विकास योजना के तहत वन प्रमंडल मुंगेर के अधीन भीमबांध में भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण किया जायेगा. प्रवेश द्वार निर्माण के लिए 48 लाख 6 हजार 430 रूपये की प्रशासनिक स्वीकृत सरकार ने दे दी है. इसे लेकर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के संयुक्त सचिव पूनम कुमारी ने महालेखाकार बिहार पटना सहित अन्य को पत्र भेज कर जानकारी दी. मुंगेर-जमुई मुख्य मार्ग भीमबांध जंगल के सावा लाख बाबा स्थान से रास्ता भीमबांध जंगल गयी है. इसी जगह पर भव्य और आकर्षक प्रवेश द्वार बनाया जायेगा. इसके निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी वन प्रमंडल पदाधिकारी मुंगेर को बनाया गया है. जो राशि निकासी संबंद्ध कोषागार से करेंगे. इस राशि का आवंटन, निकासी एवं व्यय बिहार कोषागार संहित तथा बिहार वित्त नियमावली में उल्लिखित सुसंगत प्रावधानों एवं वित्त विभाग द्वारा समय-समय पर निर्गत परिपत्रों तथा अद्यतन अनुदेशों के आलोक में की जायेगी. सबंधित निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी द्वारा नियमानुसार विधिवत अनुमोदित दर के अनुरुप ही राशि का व्यय किया जायेगा. विदित हो कि भीमबांध वन्यजीव अभ्यारण जिले में हवेली खड़गपुर वन प्रक्षेत्र में स्थित है. यह समृद्ध जैव विविधता वाला प्राकृतिक स्थल है. यह क्षेत्र अपनी गरम जलधाराओं, घने जंगलों, और वन्य जीवों के लिए प्रसिद्ध है. ठंड के दिनों खास कर दिसबंर से जनवरी महीने तक देश-विदेश तक के सैलानी यहां आते है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
