मुंगेर विश्वविद्यालय : पांच जनवरी को होगी राजनीति विज्ञान के नये सहायक प्राध्यापकों की काउंसलिंग

पांच जनवरी को होगी राजनीति विज्ञान के नये सहायक प्राध्यापकों की काउंसलिंग

By AMIT JHA | December 21, 2025 5:48 PM

मुंगेर विश्वविद्यालय को राजनीति विज्ञान में 18 नये सहायक प्राध्यापक, विभाग संचालन को लेकर अब भी असमंजस मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय को बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग (बीएसयूएससी) से राजनीति विज्ञान विषय में 18 नये सहायक प्राध्यापक प्राप्त हुए हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इस संबंध में सूचना जारी करते हुए बताया गया है कि सभी चयनित सहायक प्राध्यापकों की काउंसलिंग आगामी पांच जनवरी को विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित की जायेगी. काउंसलिंग में संबंधित सहायक प्राध्यापकों की भौतिक उपस्थिति अनिवार्य होगी. काउंसलिंग की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शुरू होगी. इसके साथ ही विश्वविद्यालय ने काउंसलिंग के दौरान प्रस्तुत किये जाने वाले आवश्यक दस्तावेजों की सूची भी जारी की है. इधर, एक ओर जहां मुंगेर विश्वविद्यालय ने अपने सभी पीजी विभागों एवं पीजी केंद्रों में सत्र 2025-27 के पीजी सेमेस्टर-1 में नामांकन की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली है व कक्षाएं भी आरंभ करा दी गयी हैं. दूसरी ओर राजनीति विज्ञान विषय के विद्यार्थियों के बीच अब भी विभाग संचालन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. गौरतलब है कि विश्वविद्यालय की सीनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि राजनीति विज्ञान पीजी विभाग को आरडी एंड डीजे कॉलेज, मुंगेर से स्थानांतरित कर जेआरएस कॉलेज, जमालपुर में संचालित किया जायेगा. हालांकि सीनेट बैठक को लगभग चार माह बीत जाने के बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अब तक इस संबंध में कोई औपचारिक अधिसूचना जारी नहीं की गयी है. ऐसे में राजनीति विज्ञान विषय में नामांकित छात्र-छात्राएं यह समझ नहीं पा रहे हैं कि उनका पीजी विभाग फिलहाल कहां संचालित हो रहा है. नियमित शैक्षणिक गतिविधियां किस परिसर में होगी. विभाग के स्थानांतरण को लेकर स्पष्ट निर्देश के अभाव में विद्यार्थियों को शैक्षणिक असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है. अब जबकि विश्वविद्यालय को राजनीति विज्ञान में 18 नये सहायक प्राध्यापक भी मिल चुके हैं, ऐसे में यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि विश्वविद्यालय प्रशासन विभाग के स्थान व संचालन को लेकर कब तक स्थिति स्पष्ट करता है, ताकि विद्यार्थियों और नव-नियुक्त शिक्षकों दोनों को किसी प्रकार की परेशानी न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है