लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन का सामूहिक उपवास दूसरे दिन भी जारी
दो रात्रि से ज्यादा लगातार ड्यूटी नहीं लेना उनकी मुख्य मांग में शुमार है.
जमालपुर ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर स्टेशन के समीप क्रू बुकिंग लॉबी में लोको पायलट और असिस्टेंट लोको पायलट का 48 घंटे का सामूहिक उपवास बुधवार को भी जारी रहा. जो अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर सामूहिक उपवास पर बैठे हुए हैं. ब्रांच सेक्रेटरी प्रेम प्रकाश ने बताया कि उनकी मुख्य मांगों में ट्रैवलिंग एलाउंस के सापेक्ष माइलेज की दरों में 25 प्रतिशत वृद्धि करना, किलोमीटर अलाउंस के 70 प्रतिशत भाग को आयकर से मुक्त करना, एनपीएस और यूपीएस को समाप्त कर ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करना शामिल है. जबकि 36 घंटे में मुख्यालय वापस किये जाने के साथ ही आवधिक विश्राम देना, 9 घंटे से ज्यादा ड्यूटी लेना बंद करना, दो रात्रि से ज्यादा लगातार ड्यूटी नहीं लेना उनकी मुख्य मांग में शुमार है. इस मौके पर परितोष कुमार, गोविंद कुमार, अमन कुमार, अमर, विजय तिवारी, विवेकानंद, विवेक, वीरेंद्र कुमार, रजनी कुमारी, प्रभात, अनिकेत, अश्वनी, आदित्य राज और विपिन बिहारी मुख्य रूप से उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
